विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में तीन जनवरी को राउंड-5 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी मैदान पर हैं और उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। तीन जनवरी को भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी पंजाब की तरफ से सिक्किम के खिलाफ जयपुर में होने वाले मुकाबले में खेलना था। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के तीसरे मैच के बाद चोटिल होने की वजह से आखिरी 2 मुकाबले नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद थी, ताकि फिटनेस को परखा जा सके, लेकिन सिक्किम के खिलाफ मैच में जब पंजाब की प्लेइंग 11 सामने आई तो उसमें गिल का नाम शामिल नहीं था।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने गिल के पोस्टर के साथ मुकाबले की दी थी जानकारी
सिक्किम के खिलाफ जयपुर में होने वाले मुकाबले को लेकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मैच शुरू होने से 90 मिनट पहले एक्स पर शुभमन गिल के पोस्टर के साथ मुकाबले को लेकर जानकारी पोस्ट की गई थी, जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि गिल इस मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं ईएसएपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार गिल इस मुकाबले पहले बीमार होने की वजह से मैदान पर खेलने नहीं उतर सके। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान तीन जनवरी को किया जाएगा।
अभिषेक भी नहीं खेल रहे सिक्किम के खिलाफ मैच, अर्शदीप पर नजरें
पंजाब की तरफ से सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे के मैच में शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। वहीं इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जरूर खेल रहे हैं। पंजाब की टीम ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं अभी तक उन्होंने ग्रुप-सी में चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन को जीतने में कामयाब रहे हैं तो वहीं सिर्फ एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
सिक्किम के खिलाफ मैच में पंजाब टीम की प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह (कप्तान और विकेटकीपर), हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, कृष भगत, सुखदीप बाजवा, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह, उदय सहारन, मयंक मारकंडे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की BBL मैच में हुई जमकर धुनाई, जीते हुए मुकाबले में टीम को दिला दी हार
T20 World Cup 2026 के लिए इस टीम का हुआ ऐलान, स्टार ऑलराउंडर को अचानक मिल गई कप्तानी