Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की BBL मैच में हुई जमकर धुनाई, जीते हुए मुकाबले में टीम को दिला दी हार

पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की BBL मैच में हुई जमकर धुनाई, जीते हुए मुकाबले में टीम को दिला दी हार

पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अभी ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग के सीजन में मेलबर्न स्टार्स की टीम से खेल रहे हैं, जिसमें ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मुकाबले में वह आखिरी ओवर में 10 रन बचाने में भी सफल नहीं हो सके।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 03, 2026 07:58 am IST, Updated : Jan 03, 2026 07:58 am IST
Haris Rauf- India TV Hindi
Image Source : AP हारिस रऊफ

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश में इस बार पाकिस्तानी टीम के कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसमें एक नाम तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का भी शामिल है, जिनकी अभी तक टूर्नामेंट में जमकर धुनाई देखने को मिली है। 2 जनवरी को ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया मुकाबला एक समय तक मेलबर्न की टीम लगभग जीत रही थी, लेकिन हारिस रऊफ के आखिरी ओवर्स में खराब गेंदबाजी प्रदर्शन ने उनकी टीम को जीते हुए मैच को हरा दिया। इस मैच में हारिस रऊफ के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 3.4 ओवर्स की गेंदबाजी में 40 रन दे दिए और सिर्फ एक विकेट लेने में ही कामयाब हो सके।

हारिस रऊफ नहीं बचा सके आखिरी ओवर में 10 रन

ब्रिस्बेन हीट की टीम को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर्स में 196 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 19 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर बना लिया था। इसके बाद आखिरी ओवर में ब्रिस्बेन को जीत के लिए 10 रन और बनाने थे, ऐसे में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से इसे बचाने की जिम्मेदारी हारिस रऊफ को सौंपी गई। अपने ओवर की पहली गेंद पर हारिस ने सिर्फ एक रन दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर सिर्फ 2 रन आए लेकिन तीसरी गेंद पर मैक्स ब्रायंट ने हारिस रऊफ को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ने के साथ स्कोर को बराबरी पर ला दिया, वहीं चौथी गेंद पर ब्रायंट ने गली और थर्ड मैन के बीच में शॉट खेलने के साथ उसे चौके के लिए पहुंचाया और अपनी टीम को 2 गेंद पहले ही जीत दिला दी। वहीं हारिस रऊफ मैच खत्म होने के साथ सीधे डगआउट की तरफ चले गए। इस मैच में हारिस रऊफ को 16वें ओवर में गेंदबाजी सौंपी गई थी, जिसमें उन्होंने कुल 16 रन दिए थे, इस तरह से उन्होंने अपनी आखिरी 10 गेंदों में कुल 26 रन लुटा दिए।

अभी तक लगभग 9 के इकॉनमी से लुटाए हैं रन

हारिस रऊफ का बिग बैश लीग 2025-26 में अभी तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की तरफ से कुल 5 मुकाबलों में खेलते हुए 19.4 ओवर्स की गेंदबाजी की है, जिसमें वह 16.80 के औसत से 10 विकेट तो लेने में कामयाब हुए लेकिन उनका इकॉनमी रेट काफी खराब देखने को मिला है। हारिस रऊफ ने अब तक 8.54 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। वहीं मेलबर्न स्टार्स की टीम को इस मैच में मिली हार के बाद भी वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज हैं, जिसमें 5 मैचों में चार जीत और एक हार के बाद उनके कुल 8 अंक हैं।

ये भी पढ़ें

इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, BCCI के हाथ में आखिरी फैसला

टी20 वर्ल्ड कप के लिए धाकड़ टीम का ऐलान, साल 2024 में खिताब जीतने से गई थी चूक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement