Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या स्टीव स्मिथ लेने वाले हैं रिटायरमेंट? सिडनी टेस्ट से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने तोड़ी चुप्पी

क्या स्टीव स्मिथ लेने वाले हैं रिटायरमेंट? सिडनी टेस्ट से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 03, 2026 10:46 am IST, Updated : Jan 03, 2026 10:46 am IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : AP स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। इस सीरीज में वह रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी कर रहे हैं। जारी एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त 3-1 से आगे है। अब पांचवां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी से खेला जाएगा। उस मैच से पहले स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्मिथ की कप्तानी में इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा?

सिडनी टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि क्या वो उस्मान खवाजा की तरह इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'नहीं'। साथ ही में उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने कहा कि मैं खेलना जारी रखना चाहता हूं, इसलिए इस बारे में ज्यादा मत सोचिए। मैं अभी भी खेल रहा हूं, मुझे खेलने में मजा आ रहा है। बता दें कि सिडनी में मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया अगस्त 2026 तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगा और तब तक स्मिथ 37 साल के हो जाएंगे।

इस साल साउथ अफ्रीका अफ्रीका दौरे पर जाएगी स्टीव स्मिथ

हालांकि अगस्त 2026 के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का टेस्ट शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी और यह दौरा स्मिथ के लिए काफी अहम होने वाला है। 2018 में हुए सैंडपेपर गेट विवाद स्मिथ पहली बार साउथ अफ्रीका का दौरा करेंगे। उस विवाद के बाद स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा था। साथ ही में स्मिथ पर दो साल के लिए कप्तानी से भी बैन लगा दिया गया था।

जूनियर खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने आगे कहा कि मैं इस वक्त अपने क्रिकेट का मजा ले रहा हूं यह मजेदार है मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है। पिछले तीन-चार सालों में हमारी जो टीम रही है, जिसने दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले हैं, उसमें अलग-अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, यह कभी भी एक या दो लोगों का काम नहीं रहा, बल्कि सबने मिलकर किया है। इसी वजह से हमारी एक अच्छी टीम बनी है। अब एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर, उम्मीद है कि मैं आने वाले कुछ खिलाड़ियों की मदद कर सकूंगा और उन्हें टेस्ट क्रिकेट का खेल सिखा सकूंगा। अब यही मेरी भूमिका है।

यह भी पढ़ें

AUS vs ENG: कब और कहां खेला जाएगा एशेज सीरीज का आखिरी मैच, भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE

टी20 वर्ल्ड कप के लिए धाकड़ टीम का ऐलान, साल 2024 में खिताब जीतने से गई थी चूक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement