Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: रोहिणी में बवाल, 3 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों ने की 25 राउंड फायरिंग

दिल्ली: रोहिणी में बवाल, 3 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों ने की 25 राउंड फायरिंग

दिल्ली के रोहिणी इलाके में 3 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर खड़ी कार पर हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों ने 25 राउंड फायरिंग की है।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 03, 2026 09:56 am IST, Updated : Jan 03, 2026 09:56 am IST
Rohini- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT रोहिणी में 25 राउंड फायरिंग, जांच करते अधिकारी

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार शाम को गोलियों की ऐसी गूंज सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। रोहिणी के सेक्टर-24 के बेगमपुर में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर खड़ी कार पर 25 राउंड फायरिंग की। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, यह हमला 3 करोड़ की फिरौती से जुड़ा है। इलाके के प्रॉपर्टी डीलर से तीन दिन पहले एक इंटरनेशनल नंबर से फोन और मैसेज करके तीन करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। मांग पूरी न होने पर, गैंगस्टर ने डराने के लिए यह हमला करवाया है। पुलिस ने इस मामले में जबरन वसूली और फायरिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है।

हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों ने दिया घटना को अंजाम

गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन घर के बाहर खड़ी नीली रंग की टोयोटा इनोवा कार के फ्रंट विंडशील्ड पर गोलियों के निशान बता रहे हैं कि बदमाशों के इरादे कितने खतरनाक थे। फायरिंग की इस वारदात को हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों ने अंजाम दिया है। फायरिंग का मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि डराना था।

घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें एक लाल रंग की बाइक सोसाइटी के अंदर जाती हुई दिख रही है। इस पर तीन लोग सवार थे। पुलिस का कहना है कि यही तीनों बदमाश हैं, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की पहचान में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक गैंग ने 26 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच इलाके के प्रॉपर्टी डीलर और कार्डबोर्ड के कारोबारी से 3 करोड़ की फिरौती मांगी थी। ये फिरौती इंटरनेशनल नंबर से कई बार व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए मांगी गई थी। कॉल करने वाले बदमाश ने फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। कारोबारी ने पहले पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी लेकिन फायरिंग होने के बाद अब पुलिस ने रंगदारी और गोलीबारी का केस दर्ज कर लिया है।

फायरिंग के वक्त मौके  मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि बदमाशों ने सोसाइटी में दाखिल होते ही फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि जिस गाड़ी पर फायरिंग की गई, वो उस कारोबारी की नहीं है, जिनसे 3 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। बदमाशों ने वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है। उन्होंने जानबूझकर केवल गाड़ी को निशाना बनाया। फरार होने के तुरंत बाद कारोबारी को एक बार फिर इंटरनेशनल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अभी ये ट्रेलर है। मैसेज में पत्नी और बेटी को मारने की धमकी दी गई।

फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस की क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस आसपास के इलाकों के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement