नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार शाम को गोलियों की ऐसी गूंज सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। रोहिणी के सेक्टर-24 के बेगमपुर में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर खड़ी कार पर 25 राउंड फायरिंग की। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, यह हमला 3 करोड़ की फिरौती से जुड़ा है। इलाके के प्रॉपर्टी डीलर से तीन दिन पहले एक इंटरनेशनल नंबर से फोन और मैसेज करके तीन करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। मांग पूरी न होने पर, गैंगस्टर ने डराने के लिए यह हमला करवाया है। पुलिस ने इस मामले में जबरन वसूली और फायरिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है।
हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों ने दिया घटना को अंजाम
गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन घर के बाहर खड़ी नीली रंग की टोयोटा इनोवा कार के फ्रंट विंडशील्ड पर गोलियों के निशान बता रहे हैं कि बदमाशों के इरादे कितने खतरनाक थे। फायरिंग की इस वारदात को हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों ने अंजाम दिया है। फायरिंग का मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि डराना था।
घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें एक लाल रंग की बाइक सोसाइटी के अंदर जाती हुई दिख रही है। इस पर तीन लोग सवार थे। पुलिस का कहना है कि यही तीनों बदमाश हैं, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की पहचान में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक गैंग ने 26 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच इलाके के प्रॉपर्टी डीलर और कार्डबोर्ड के कारोबारी से 3 करोड़ की फिरौती मांगी थी। ये फिरौती इंटरनेशनल नंबर से कई बार व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए मांगी गई थी। कॉल करने वाले बदमाश ने फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। कारोबारी ने पहले पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी लेकिन फायरिंग होने के बाद अब पुलिस ने रंगदारी और गोलीबारी का केस दर्ज कर लिया है।
फायरिंग के वक्त मौके मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि बदमाशों ने सोसाइटी में दाखिल होते ही फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि जिस गाड़ी पर फायरिंग की गई, वो उस कारोबारी की नहीं है, जिनसे 3 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। बदमाशों ने वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है। उन्होंने जानबूझकर केवल गाड़ी को निशाना बनाया। फरार होने के तुरंत बाद कारोबारी को एक बार फिर इंटरनेशनल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अभी ये ट्रेलर है। मैसेज में पत्नी और बेटी को मारने की धमकी दी गई।
फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस की क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस आसपास के इलाकों के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


