Vijay Hazare Trophy 3rd January Matches Live Score: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में तीन जनवरी को कुल 16 मुकाबले खेले गए। इन मैचों में हार्दिक पांड्या, देवदत्त पडिकल, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। मध्य प्रदेश को पांडुचेरी के खिलाफ हार का सामना करना वहीं। दिल्ली ने टूर्नामेंट की अपनी चौथी जीत दर्ज की। रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के बैट से भी रन निकले। वहीं ऋषभ पंत के बल्ले से भी तूफानी पारी देखने को मिली, सैमसन ने झारखंड के खिलाफ शतक लगाया। गेंदबाजी में आज अर्शदीप सिंह चमके। वह आज के मैच में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे।
- महाराष्ट्र ने मुंबई को 128 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। 368 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने 238 रनों पर ही समेट दिया।
- दिल्ली ने सर्विसेज के 179 रन के लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर टूर्नामेंट की अपनी चौथी जीत दर्ज की।
- छत्तीसगढ़ ने हिमाचल प्रदेश को 3 विकेट से हरा दिया है। 321 रनों के लक्ष्य को टीम ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
- उत्तराखंड ने गोवा के 271 रनों के लक्ष्य को 47वें ओवर में हासिल कर लिया।
- केरल ने 312 रन के टारगेट को 42.3 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल किया।
- पंजाब ने सिक्किम के खिलाफ मैच में 76 रन के टारगेट को 6.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल किया।