2026 में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भी ज्यादा पर्सनल हो जाएगा। AI अब सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं रह गई है, बल्कि यह इंसानों के दैनिक तौर-तरीके में भी बदलाव लाने वाला है। एआई का इस्तेमाल सिर्फ लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन में ही नहीं किया जाएगा बल्कि इस साल यह एजेंटिक एआई मल्टी मॉडल वीडियो से लेकर, हेल्थकेयर सेक्टर में भी अपनी कदम बढ़ाने वाला है। चिप बनाने वाली कंपनियों ने बढ़ती डिमांड को देखते हुए एआई चिप की मैन्युफेक्चरिंग बढ़ा दी है। आइए, जानते हैं 2026 में एआई वो कौन से 7 बड़े बदलाव लाने वाला है...
ऑन-डिवाइस एआई
इस साल ऑन-डिवाइस एआई तेजी से पैर पसार सकता है। स्मार्टफोन से लैकर लैपटॉप और टैबलेट में ऑन-डिवाइस एआई की झलक देखने को मिलेगा। इस साल लॉन्च होने वाले ज्यादातर मिड और प्रीमियम बजट वाले स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस एआई मिलेगा, जो आपके कई काम आसान बनाएगा। वहीं, पसर्नल कम्प्यूटर में भी आपको ऑन-डिवाइस एआई की झलक मिलेगी। आपके पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल काम के लिए एआई का यूज बढ़ जाएगा। उदाहरण के तौर पर आपकी मीटिंग शेड्यूल करने से लेकर रिमाइंडर सेट करने जैसे काम एआई करेगा।
एआई एजेंट
टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और जियो ने एआई को यूजर्स तक पहुंचाने में मदद कर रही हैं। एयरटेल अपने यूजर्स को फ्री में पर्प्लेक्सिटी एआई एजेंट ऑफर कर रहा है। वहीं, जियो यूजर्स को गूगल जेमिनी प्रो का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स एआई एजेंट के लेटेस्ट मॉडल को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। एआई आपकी जिंदगी में तेजी से शामिल होने जा रहा है। आपके कई छोटे-बड़े फैसले लेने में एआई मदद करने वाला है। एआई एजेंट आपके लिए कई काम करने वाला है, जिससे आपकी दिनचर्या पूरी तरह से बदल जाएगी।

हेल्थ सेक्टर
एआई इस साल हेल्थ सेक्टर के लिए बड़े बदलाव ला सकता है। 2026 में एआई का इस्तेमाल आपके स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड के यूज को बेहतर बनाएगा। नए सेंसर और एआई एल्गोरिदम की वजह से बॉडी में होने वाले बदलावों की पहचान करके ये आपको हेल्थ अपडेट देते रहेगा। इससे आपकी हेल्थ की और ज्यादा बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
एजुकेशन सेक्टर
2026 में एआई का इस्तेमाल एजुकेशन सेक्टर में बड़े पैमाने पर होने वाला है। बड़ी एजुकेशन कंपनियां एआई ट्यूटर उतार सकती हैं, जो हर स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड गाइडेंस देने का काम करेंगे। एआई ट्यूटर स्टूडेंट्स को उनकी समझ, स्पीड और कमजोरी के हिसाब से पढ़ाएंगे, ताकि उन्हें और बेहतर तरीके से शिक्षा प्राप्त होगी।
एआई स्मार्ट होम
2026 में आपका घर भी एआई से लैस होगा। रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपके घर स्मार्ट हो जाएंगे। एआई बेस्ड फ्रिज, एसी जैसे डिवाइसेज आपके काम को और आसान बनाएंगे। एआई वाले होम अप्लायंसेज घरों में बच्चों की सेफ्टी का ख्याल भी रखेंगे और अलर्ट भी भेजेंगे।

एआई जॉब्स
2026 में एआई जॉब्स का बोलबाला रहेगा। OpenAI, Meta, Google जैसी कंपनियां एआई सेक्टर में नए जॉब्स निकाल सकती हैं, जिसका फायदा लोगों को होगा। कस्टमर केयर, डेटा एंट्री, बेसिक कंटेंट से लेकर रूटिन ऑफिस वर्क के लिए एआई का इस्तेमाल बढ़ जाएगा। एआई से जुड़े रोल्स के लिए वैकेंसी निकाली जाएंगी।
पसर्नलाइज्ड एंटरटेनमेंट
OTT प्लेटफॉर्म भी एआई का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर करने वाली हैं, जिसका इस्तेमाल पर्सनलाइज्ड एंटरटेनमेंट के लिए किया जाएगा। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई जेनरेटेड इंफोर्मेटिक वीडियोज आम हो जाएंगे। कंटेंट सजेशन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन में एआई का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

खुद को कैसे करें तैयार?
एआई का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आप खुद को आसानी से तैयार कर सकते हैं। एआई टूल्स और एजेंट का इस्तेमाल करने के लिए आपको बेसिक कमांड्स का नॉलेज होना जरूरी है। आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट आदि में ChatGPT, Google Gemini, Perplexity जैसे एआई टूल्स और वेबसाइट की मदद से एआई स्किल सीख सकते हैं। 2026 में ये एआई स्किल्स आपकी काफी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें -