Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बेल्लारी झड़प में बड़ा खुलासा, कांग्रेस विधायक के बॉडीगार्ड की गोली से ही हुई थी कार्यकर्ता की मौत

बेल्लारी झड़प में बड़ा खुलासा, कांग्रेस विधायक के बॉडीगार्ड की गोली से ही हुई थी कार्यकर्ता की मौत

कर्नाटक के बेल्लारी में बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जांच में पता चला है कि कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के बॉडीगार्ड की गोली से हुई फायरिंग में ही कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की मौत हुई है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Amar Deep Published : Jan 03, 2026 10:06 am IST, Updated : Jan 03, 2026 10:06 am IST
कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की हुई थी मौत। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की हुई थी मौत।

बेल्लारी: कर्नाटक के बेल्लारी में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच गुरुवार देर रात हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में एक कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की मौत भी हो गई थी। वहीं अब कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच से पता चला है कि राजशेखर को जो गोली लगी, वह कथित तौर पर कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के निजी अंगरक्षक की बंदूक से चली थी।

बॉडीगार्ड की गन से मेल खाती मिली गोली

बता दें कि राजशेखर का पोस्टमार्टम बेल्लारी मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर में हुआ। फॉरेंसिक टीम को उनके शरीर से 12 एमएम सिंगल बोर की गोली का हिस्सा मिला। जांच में यह हिस्सा उन कारतूसों से मैच करता बताया जा रहा है, जो कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और उनके करीबीयों के निजी व सरकारी अंगरक्षकों के पास से जब्त की गई बंदूकों में इस्तेमाल होते हैं।

पुलिस ने पांच बंदूकें की जब्त

झड़प के बाद पुलिस ने भरत रेड्डी और उनके सहयोगियों के निजी व सरकारी गनमैनों की कुल पांच बंदूकें जब्त कर ब्रूसपेट थाना में रखी हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से मिले मैटेरियल और पोस्टमार्टम के दौरान बरामद बुलेट के टुकड़े की तुलना इन हथियारों से की। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, वैज्ञानिक साक्ष्य इस ओर इशारा कर रहे हैं कि घातक गोली इन्हीं में से एक अंगरक्षक की बंदूक से चली।

दो एफआईआर दर्ज

बता दें कि इस मामले में BJP की शिकायत के बाद कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और उनके समर्थकों के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली गई है। शहर में हुई झड़प के मामले में विधायक नारा भरत रेड्डी और उनके समर्थकों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये दोनों एफआईआर ब्रूसपेट थाना क्षेत्र के तहत दर्ज की गई हैं। 

कुल 64 लोग नामजद

जानकारी के अनुसार, भाजपा की शिकायत के आधार पर विधायक जनार्दन रेड्डी के घर में घुसपैठ, जातिसूचक टिप्पणी और हमले की कोशिश के आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों में विधायक भरत रेड्डी, उनके पिता सूर्यनारायण रेड्डी, चाचा प्रताप रेड्डी और नजदीकी सहयोगी सतीश रेड्डी, चैनाल शेखर, लोकेश अव्वंबावी, गंगाधर सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। एक मामले में 41 लोगों के खिलाफ, जबकि दूसरे मामले में 23 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों शिकायतें ब्रूसपेट पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई हैं।

यह भी पढ़ें-

बल्लारी हिंसा मामले में CM सिद्धारमैया ने लिया बड़ा एक्शन, जिले के एसपी को निलंबित किया, जानें क्या बोले

जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखी चिट्ठी तो भड़की भाजपा, राहुल गांधी पर लगा दिया बड़ा आरोप, जानें

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement