A
Hindi News खेल क्रिकेट एशेज सीरीज पर मंडराए खतरे के बादल, इंग्लैंड टीम में 4 लोगों को हुआ कोरोना

एशेज सीरीज पर मंडराए खतरे के बादल, इंग्लैंड टीम में 4 लोगों को हुआ कोरोना

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे एशेज टेस्ट में दूसरे दिन कोरोना ने दस्तक दी। 

<p>Ashes सीरीज पर मंडराए...- India TV Hindi Image Source : GETTY Ashes सीरीज पर मंडराए खतरे के बादल, इंग्लैंड टीम में 4 लोगों को हुआ कोरोना

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे एशेज टेस्ट में दूसरे दिन कोरोना ने दस्तक दी। इंग्लैंड के कैंप में कोरोना के 4 मामलें आने की पुष्टि हुई जिसके बाद दूसरे दिन का खेल आधे घंटे की देरी से शुरु हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य और उनके परिजनों में से दो सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य और उनके परिजनों में से दो सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘वे पृथकवास में हैं। इसके बाद सारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया और सब नेगेटिव आये हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भी पीसीआर टेस्ट कराया गया। दोनों टीमें खेलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगी।’’ 

इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया ,‘‘हमारे खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी मिल गई है और वे सभी मैदान पर हैं।’’ खेल स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 पर शुरू होना था। इंग्लैंड के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 61 रन बना लिये थे। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया था ,‘‘ इंग्लैंड टीम और प्रबंधन इस समय टीम होटल में आरएफटी कोरोना जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीम के परिजनों के समूह में एक पॉजिटिव मामला आया है।’’

(With PTI Bhasha inputs)

Latest Cricket News