A
Hindi News खेल क्रिकेट Ashes 2021-22, 1st Test: एलेक्स कैरी ने डेब्यू टेस्ट में इतिहास रचते हुए तोड़ा पंत का ये बड़ा रिकॉर्ड

Ashes 2021-22, 1st Test: एलेक्स कैरी ने डेब्यू टेस्ट में इतिहास रचते हुए तोड़ा पंत का ये बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 8 कैच पकड़ते हुए इतिहास रच दिया।

<p>Ashes 2021, 1st Test: एलेक्स कैरी...- India TV Hindi Image Source : GETTY Ashes 2021, 1st Test: एलेक्स कैरी ने डेब्यू टेस्ट में इतिहास रचते हुए तोड़ा पंत का ये बड़ा रिकॉर्ड

Highlights

  • एलेक्स कैरी डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए।
  • रिषभ पंत ने डेब्यू टेस्ट मैच में 7 कैच पकड़ने का कारनामा किया था।
  • एलेक्स कैरी ने डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 8 कैच पकड़ते हुए इतिहास रच दिया। एलेक्स कैरी डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। इस तरह कैरी ने भारत के विकेटकीपर रिषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत ने डेब्यू टेस्ट मैच में 7 कैच पकड़ने का कारनामा किया था।

टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादाा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर

8 - 2021 में एलेक्स कैरी बनाम इंग्लैंड
7 - 1995 में चमारा दुनुसिंघे बनाम न्यूजीलैंड
7 - 1967 में एलन नॉट बनाम पाकिस्तान
7 - 2015 में पीटर नेविल बनाम इंग्लैंड 
7 - 2018 में ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड
7 - 1999 में क्रिस रीड बनाम न्यूजीलैंड
7 - 1966 में ब्रायन टैबर बनाम दक्षिण अफ्रीका

एलेक्स कैरी ने डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। इससे पहले क्रिस रीड (7 कैच और 1 स्टंप) और ब्रायन टैबर  (7 कैच और 1 स्टंप) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 8-8 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था।

टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

8: ब्रायन टैबर बनाम साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 1966
8: क्रिस रीड बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंघम, 1999
8: एलेक्स कैरी बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन, 2021

Latest Cricket News