A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों को मिली जगह

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों को मिली जगह

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप के लिए अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है और मोहम्मद नबी को कप्तानी दी है।

Afghanistan Cricket Team, Asia Cup, ICC- India TV Hindi Image Source : AFGHANISTAN CRICKET Afghanistan Cricket Team

Highlights

  • अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 27 अगस्त को होगा
  • श्रीलंका के साथ मैच से होगा एशिया कप का आगाज
  • मोहम्मद नबी को मिली अफगानिस्तान की कप्तानी

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एशिया कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एसीबी ने मंगलवार को एशिया कप के आगामी संस्सरण के लिए 17 सदस्यीय दल की घोषणा की है। इसमें अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को टीम का कप्तान बनाया गया है।

अफगानिस्तान की टीम इस वक्त आयरलैंड में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और 2-2 की बराबरी पर है। एशिया कप के लिए इस टीम से सिर्फ एक बदलाव हुआ है। समिउल्लाह शिनवारी को शराफुद्दीन अशरफ की जगह टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी की लिस्ट में रखा गया है। उनके अलावा निजात मसूद और कैस अहमद भी स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा हैं।

एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम ग्रुप का हिस्सा है, जहां उसे बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लीग मुकाबले खेलने होंगे। उसका पहला मैच 27 अगस्त को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका से होगा।

टीम :

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल इस तरह से है
  • 27 अगस्त  :  श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान : दुबई
  • 28 अगस्त : भारत बनाम पाकिस्तान :  दुबई
  • 30 अगस्त : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान : शारजाह
  • 31 अगस्त : भारत बनाम क्वालीफायर : दुबई
  • 1 सितंबर : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश : दुबई
  • 2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर : शारजाह
  • 3 सितंबर : बी1 बनाम बी2 : शारजाह
  • 4 सितंबर : A1 बनाम A2 : दुबई
  • 6 सितंबर : A1 बनाम B1: दुबई
  • 7 सितंबर : A2 बनाम B2 : दुबई
  • 8 सितंबर : A1 बनाम B2 : दुबई
  • 9 सितंबर : B1 बनाम A2: दुबई
  • 11 सितंबर- फाइनल- दुबई

Latest Cricket News