A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2022 से पहले राशिद खान का धमाल; 310 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, फिर गेंद से भी किया कमाल

Asia Cup 2022 से पहले राशिद खान का धमाल; 310 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, फिर गेंद से भी किया कमाल

Asia Cup 2022: 27 अगस्त से छह टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में एशिया कप की शुरुआत होगी। उससे पहले राशिद खान ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से धूम मचा दी है।

अफगानिस्तान और...- India TV Hindi Image Source : TWITTER AFGHANISTAN CRICKET BOARD अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर

Highlights

  • राशिद खान ने 10 गेंदों पर ठोके 31 रन
  • राशिद खान ने 21 रन देकर दो विकेट भी झटके
  • अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 27 रनों से हराकर बराबर की सीरीज

IRE vs AFG 4th T20: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। पहले दो मैच जीतने के बाद जहां आयरलैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं अब अफगानिस्तान ने तीसरा और चौथा टी20 मैच जीत सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है। आखिरी व पांचवां मुकाबला 17 अगस्त को बेलफास्ट के ही सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में ही खेला जाएगा। अगर चौथे मैच की बात करें तो बारिश से प्रभावित इस मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया था जिसे अफगानिस्तान ने 27 रनों से जीत लिया।

इस मैच में पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 11 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। टीम की शुरुआत डगमगाई और 38 रन पर तीन खिलाड़ी आउट हो गए। इसके बाद नजीबुल्ला जादरान की 24 गेंदों पर 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत अफगान टीम अच्छे स्कोर तक पहुंची। अंत में स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने भी बल्ले से कमाल किया और 310 के स्ट्राइक रेट से रन ठोककर अफगानिस्तान का स्कोर 130 पार पहुंचाया।

राशिद ने किया डबल धमाल

राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी में धूम मचाई। उन्होंने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन ठोके और एक चौका व तीन छक्के जड़े। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान का स्कोर 11 ओवर में 132 तक पहुंचा। जवाब में आयरलैंड की शुरुआत भी खास नहीं थी। पॉल स्टर्लिंग 20 और एंड्रू बालबर्नी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हैरी टेक्टर और लॉर्कन टकर भी कुछ खास नहीं कर पाए। जॉर्ज डॉकरेल ने 27 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। राशिद खान ने गेंद से भी कमाल किया और 3 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटक लिए। 

Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन, यहां जानिए पूरी टीम

आयरलैंड की पूरी टीम 11 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। राशिद के अलावा फरीद अहमद मलिक ने 3, नवीन-उल-हक ने 2 और अजमतुल्ला ओमरजाई ने 1 विकेट लिया। अगर पिछले मुकाबलों की बात करें तो पहला मैच आयरलैंड ने 7 विकेट से और दूसरा मैच 5 विकेट से जीत 2-0 शानदार बढ़त बना ली थी। लेकिन तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने दमदार वापसी की और 22 रनों से मैच जीता। अब चौथा मैच भी अफगान टीम जीतकर मेजबानों के बराबर पहुंच चुकी है।

Latest Cricket News