A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश का एशिया कप में जलवा, एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने ठोके शतक, चित हो गए बड़े रिकॉर्ड

बांग्लादेश का एशिया कप में जलवा, एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने ठोके शतक, चित हो गए बड़े रिकॉर्ड

एशिया कप के एक बड़े मुकाबले में बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिए हैं। इसी के साथ इन खिलाड़ियों ने बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं।

Asia Cup 2023- India TV Hindi Image Source : AP Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 में इस वक्त एक से एक तगड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज बांग्लादेश की टीम के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। उनका ये फैसला एकदम सही रहा और बांग्लादेश की टीम अपने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बोर्ड पर लगा दिए। बांग्लादेश के लिए इस मैच में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने ठोके शतक

अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के लिए ओपनिंग करने आए मेहदी हसन मिराज ने 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस खिलाड़ी ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के जड़े। ये खिलाड़ी अंत में चोटिल होने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटा। इसके अलावा उनका साथ नजमुल हुसैन शांतो ने बखूबी दिया। शांतो ने मात्र 105 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 104 रन ठोक दिए। इसी के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के दो बल्लेबाज शतक ठोकने में कामयाब रहे। 

बनाए ये दो बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने 194 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। ये एशिया कप के इतिहास में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। इन दोनों की तीसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी बांग्लादेश के लिए तीसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों की बल्लेबाजी कमाल की रही, जिससे कई रिकॉर्ड्स चित हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदयोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान

Latest Cricket News