A
Hindi News खेल क्रिकेट तय हुआ भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला, इस मैदान पर आमने-सामने होंगे रोहित-बाबर

तय हुआ भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला, इस मैदान पर आमने-सामने होंगे रोहित-बाबर

एशिया कप का शेड्यूल फाइनल हो चुका है और इसी बीच भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Asia Cup- India TV Hindi Image Source : GETTY Asia Cup

एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन के लिए बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस साल एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान में टीम भेजने से पहले ही मना कर दिया। जिसके बाद तय हुआ कि भारत के सभी मुकाबले न्यूटरल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। लेकिन इस बात पर भी जमकर विवाद हुआ। हालांकि अब ये साफ हो चुका है कि भारत और पाकिस्तान का बीच किस मैदान पर खेला जाएगा।   

तय हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका में होगा जिस पर मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व पदाधिकारियों ने मंजूरी दे दी है। आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। धूमल इस समय डरबन में आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक के लिए गए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ की गुरुवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले मुलाकात हुई ताकि एशिया कप का कार्यक्रम तय हो सके। इस महीने की शुरूआत में पद संभालने वाले अशरफ ने नजम सेठी की अध्यक्षता वाले पीसीबी के पूर्व प्रशासन द्वारा हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दिए जाने पर नाराजगी जताई थी। 

31 अगस्त से 17 सितंबर को होगा एशिया कप

पीसीबी 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप का मेजबान है जो पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। धूमल ने डरबन से पीटीआई से कहा कि हमारे सचिव ने पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। यह उसी के अनुरूप है जिस पर पहले बात की गई थी। पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे जिसके बाद 9 मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच शामिल है। दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो वह भी श्रीलंका में होगा। 

पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

उन्होंने पाकिस्तान मीडिया में आ रही इन अटकलों को खारिज किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी। पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी के हवाले से ऐसी खबरें आ रही थीं। धूमल ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई। भारतीय टीम या हमारे सचिव पाकिस्तान नहीं जाएंगे। सिर्फ कार्यक्रम तय किया गया है। भारतीय टीम श्रीलंका के दाम्बुला में पाकिस्तान से खेल सकती है। पाकिस्तान का अपनी धरती पर एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के खिलाफ होगा। इनके अलावा पाकिस्तान में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच होंगे। 

Latest Cricket News