A
Hindi News खेल क्रिकेट Asian Boxing Championships: एशियन चैंपियनशिप के लिए बॉक्सिंग टीम का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल

Asian Boxing Championships: एशियन चैंपियनशिप के लिए बॉक्सिंग टीम का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल

Asian Boxing Championships: एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम की अगुआई शिव थापा और लवलीना करेंगे।

Lovlina Borgohain- India TV Hindi Image Source : PTI Lovlina Borgohain

Highlights

  • एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
  • स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह
  • शिव थापा करेंगे टीम की अगुआई

Asian Boxing Championships: अनुभवी शिव थापा और टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन अगले महीने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में क्रमश: भारतीय पुरुष और महिला टीम की चुनौती की अगुवाई करेंगी। जोर्डन के अम्मान में 30 अक्टूबर से 12 नवंबर होने वाली प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल गुरुवार से शनिवार तक एनआईएस पटियाला में आयोजित किए गए थे।

Image Source : ptiLovlina Borgohain

निकहत और अमित ने नहीं दिया ट्रायल

मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, एशियाई चैम्पियनशिप के तीन बार के पदक विजेता अमित पंघाल और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता रोहित टोकस और सागर अहलावत ने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया। भारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि जरीन को टूर्नामेंट से आराम दिया गया है जबकि पंघाल, टोकस और अहलावत चोटिल हैं। थापा एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता हैं। उन्होंने इस शीर्ष प्रतियोगिता में अब तक एक स्वर्ण, दो रजत और इतने ही कांस्य पदक जीते हैं।

Image Source : APShiv Thapa

शिव थापा से फिर होगी उम्मीद

पिछले टूर्नामेंट में उन्होंने रजत पदक के साथ लगातार पांचवां पदक जीता था और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए। एशियाई चैंपियनशिप में पांच पदक जीतने वाले एकमात्र अन्य पुरुष मुक्केबाज कजाखस्तान के दिग्गज वेसिली लेविट हैं। वह ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियनशिप के दो बार के कांस्य पदक विजेता भी हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) पुरुष टीम में अन्य प्रमुख नाम हैं।

लवलीना को करनी होगी वापसी

दो बड़े टूर्नामेंट - विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बाद लवलीना खुद को साबित करना चाहेंगी। पिछले टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली 24 साल की लवलीना 75 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी क्योंकि वह पेरिस ओलंपिक की तैयारी शुरू करेंगी जिसमें उनका वेल्टरवेट 69 किग्रा वर्ग नहीं होगा। महिला टीम में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा (63 किग्रा) और युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियन अल्फिया पठान (81 किग्रा से अधिक) भी शामिल हैं। भारतीय दल के टूर्नामेंट से पहले 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए अक्टूबर के मध्य में अम्मान के लिए रवाना होने की संभावना है।

टीम इस प्रकार हैं:

पुरुष: गोविंद साहनी (48 किग्रा), स्पर्श कुमार (51 किग्रा), सचिन (54 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), एताश खान (60 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), अमित कुमार (67 किग्रा), सचिन (71 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), लक्ष्य सी (80 किग्रा), कपिल पी (86 किग्रा), नवीन के (92 किग्रा), नरेंद्र (92 किग्रा से अधिक)।

महिला: मोनिका (48 किग्रा), सविता (50 किग्रा), मीनाक्षी (52 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), सिमरनजीत (60 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता बोरो (66 किग्रा), पूजा (70 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा), अल्फिया पठान (81 किग्रा से अधिक)।

Latest Cricket News