A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड को 275 रनों से धूल चटाकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे

AUS vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड को 275 रनों से धूल चटाकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 468 रनों का लक्ष्य दिया था, मगर पूरी इंग्लिश टीम 192 रनों पर ढेर हो गई।

aus vs eng 2nd ashes test day 5 highlights australia beat england by 275 runs Scorecard Latest News- India TV Hindi Image Source : AP aus vs eng 2nd ashes test day 5 highlights australia beat england by 275 runs Scorecard Latest News

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चौथी पारी में 192 रनों पर समेटा।
  • झाय रिचर्डसन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।
  • लाबुशेन को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 275 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ मेजबानों ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए पहला टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता था। कंगारुओं ने इंग्लैंड के सामने आखिरी पारी में जीत के लिए 468 रनों का लक्ष्य रखा था, मगर पूरी इंग्लिश टीम 192 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से झाय रिचर्डसन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473/9 पर घोषित कर दी थी। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 236 रन ही बना पाया था। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के बाद 237 रनों की बढ़त मिली, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने 230/9 पर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 रन की शतकीय पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से दूसरी पारी में जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। बटलर ने काफी देर तक एक छोर को संभाले रखा, लेकिन टीम को इसका खास फायदा नहीं हुआ। उन्होंने 207 गेंदों का सामने करते हुए 26 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने केवल 2 चौके लगाए। क्रिस वोक्स 44 रन बनाकर पारी के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके जमाए। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई।

दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा। दूसरी पारी में तो पहली पारी के मुकाबले और भी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। बटलर और वोक्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। हसीब हमीद (शून्य), डेविड मलान (20 रन), कप्तान जो रूट (24 रन), बेन स्टोक्स (12 रन), ओली पोप (4 रन), ओली रॉबिन्सन (8 रन) और जेम्स एंडरसन (2 रन) ने निराश किया। स्टुअर्ट ब्रोड 9 रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर रोरी बर्न्‍स ने 34 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा और भारी हो गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान देश ने लगभग एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीता था। अब दूसरा मैच में भी कंगारूओं ने लगभग एकतरफा तरीके से ही जीता है। एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया ने 150.4 ओवर में 473/9 (पारी घोषित) और 61 ओवर में 230/9 (पारी घोषित) ने इंग्लैंड को 84.1 ओवर में 236 और 113.1 ओवर में 192 ऑल आउट (रोरी बर्न्‍स 34, क्रिस वोक्स 44; झाय रिचर्डसन 5/42, मिशेल स्टार्क 2/43) को 275 रन से हराया।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News