A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs WI, 1st T20I Live Streaming: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती, जानिए कब, कहां और कैसे देखें Live मैच

AUS vs WI, 1st T20I Live Streaming: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती, जानिए कब, कहां और कैसे देखें Live मैच

AUS vs WI, 1st T20I Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज सीरीज का पहला Live मैच

WI vs AUS Live Streaming - India TV Hindi Image Source : INDIA TV WI vs AUS Live Streaming

Highlights

  • वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज
  • जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच?
  • ओटीटी पर कहां देख सकते हैं स्ट्रीम?

AUS vs WI, 1st T20I Live Streaming Details: निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की टी20 सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत बड़ी होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ सीरीज में मिली हार से वापसी करना चाहेगी और वेस्टइंडीज क्वालीफायर 1 राउंड में विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने से पहले तैयारी पूरी करने की कोशिश करेगी। इन दोनों टीमों का सामना होने से पहले आप लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी देख लीजिए।

कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच बुधवार, 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच किस समय शुरू होगा?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:40 बजे शुरू होगा।

कहां देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

OTT पर कहां देखा जाएगा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का मैच?

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच Sony LIV ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:-

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, शॉन एबॉट, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा।

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, यानिक कारिया, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओडियन स्मिथ।

Latest Cricket News