A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, पैट कमिंस को नहीं मिली इस टीम में जगह

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, पैट कमिंस को नहीं मिली इस टीम में जगह

श्रीलंका दौरे के लिये तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।

US Vs SL, SL Vs AUS, Sri Lanka Vs Australia, Australia Vs Sri Lanka, Australia tour of Sri Lanka- India TV Hindi Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में विकेट लेने के बाद पैट कमिंस  

Highlights

  • श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी
  • इस दौरे की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज से करेगी, इसके बाद और फिर टेस्ट सीरीज खेलेगी

ऑस्ट्रेलिया ने जून-जुलाई में होने वाले आगमी श्रीलंका दौरे के लिये तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। हालांकि इस टीम में हालांकि मार्कस हैरिस को जगह नहीं मिली है। दोनों टेस्ट मैच श्रीलंका के गॉल में खेला जाएगा। वहीं दौरे की शुरूआत तीन टी20 मैचों से होगी जिसके बाद पांच वनडे मैच खेले जायेंगे। 

श्रीलंका के खिलाफ इस दौरे के लिए स्टार खिलाड़ी जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल की लिमिटेड ओवरों की टीमों में वापसी हुई है। नये मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का टीम के साथ यह पहला दौरा होगा। 

वहीं टेस्ट कप्तान पैट कमिंस टी20 टीम में नहीं है जबकि स्पिनर एडम जाम्पा अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण पूरे दौरे से बाहर रहेंगे। इसके अलावा इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम हम्बनटोटा में चार दिवसीय दो मैच खेलेगी। 

टीम की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया ए के मैच होने से खिलाड़ियों को टेस्ट टीम के लिये दावा पुख्ता करने का मौका मिलेगा।'' \

टीमें: 

टेस्ट: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर।

वनडे: एरोन फिंच (कप्तान),एश्टोन एगर, एलेक्स कारी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस।

टी20: एरोन फिंच (कप्तान),सीन एबट, एश्टोन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर , मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन।

दौरे का कार्यक्रम: 

टी20 मैचों की सीरीज

मैच तारीख स्थान
पहला टी20  7 जून, 2022 कोलंबो
दूसरा टी20 8 जून, 2022 कोलंबो
तीसरा टी20 11 जून, 2022 कैंडी

वनडे मैचों की सीरीज

मैच तारीख स्थान
पहला वनडे 14 जून, 2022 कैंडी
दूसरा वनडे 16 जून, 2022 कैंडी
तीसरा वनडे 19 जून, 2022 कोलंबो
चौथा वनडे 21 जून, 2022 कोलंबो
पांचवां वनडे 24 जून, 2022 कोलंबो

टेस्ट मैचों की सीरीज

मैच तारीख स्थान
पहले टेस्ट 29 जून से 3 जुलाई, 2022 गॉल
दूसरा टेस्ट 8 जुलाई से 12 जुलाई, 2022 गॉल

इनपुट- भाषा

Latest Cricket News