A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सचिन और संगाकारा जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सचिन और संगाकारा जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 32 साल के इस खिलाड़ी ने 59.78 की औसत से 8010 रन बना लिए हैं।

Steve smith, Australia, cricket, sports, pakistan, sachin tendulkar, kumar sangakara, AUS vs PAK, Ra- India TV Hindi Image Source : AP Steve smith

Highlights

  • स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
  • भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया है। उन्होंने अपने 151वें टेस्ट पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा के नाम था जिन्होंने 152वें टेस्ट पारी में अपने 8000 रन पूरे किए थे।

वहीं भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। सचिन ने अपनी 154वीं पारी में 8000 रनों के आंकड़े को पूरा किया था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गारफील्ड सोबर्स ने 157वीं और टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने 158वीं टेस्ट पारी में इस आंकड़े छूआ था।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: MS धोनी ने छोड़ा सीएसके की कप्तानी, रविंद्र जडेजा करेंगे सीजन-15 में टीम की अगुवाई

आपको बता दें कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 32 साल के इस खिलाड़ी ने 59.78 की औसत से 8010 रन बना लिए हैं। इसके अलावा स्मिथ ने इस फॉर्मेट में 27 शतक और 36 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। वहीं उन्होंने 3 बार दोहरा शतक लगाया है। टेस्ट में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर 239 रनों का है।

टेस्ट के अलावा स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। वनडे में स्मिथ ने 43.35 की औसत से 4378 रन बनाए हैं जबकि टी20 में उनके नाम 886 रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के फैसले पर यह क्या बोल गिए रवि शास्त्री

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ ने पहली पारी में 169 गेंदों में बेहतरीन 59 रनों की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 17 रन ही बना सके। 

Latest Cricket News