T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान पहुंची ये टीम, खेली जाएगी 3 मैचों की सीरीज
T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब सिर्फ 10 दिन बाकी हैं। ऐसे में धाकड़ टीम अपनी तैयारियों को मजबूत करने के इरादे से पाकिस्तान पहुंच गई है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 का 7 फरवरी से आगाज होना है। ऐसे में सभी टीमें वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। ये टीम है ऑस्ट्रेलिया, जो 3 मैचों की T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान में कदम रख चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 28 जनवरी कोतीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई है। PCB ने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम की बस होटल पहुंचते नजर आ रही है।
29 जनवरी से होगा सीरीज का आगाज
इस सीरीज का पहला T20I मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच 31 जनवरी को होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेले जाएंगे। तीनों ही मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 3 मैचों की इस सीरीज से दोनों टीमों को ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करने का मौका मिलेगा। बता दें, कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी नदारद
ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस सहित पांच टॉप खिलाड़ियों को आराम दिया है, जिनकी जगह सीन एबॉट, महली बियर्डमैन, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, मिच ओवेन, जोश फिलिप और मैट रेनशॉ को मौका दिया है। यह सीरीज 2022 के बाद से पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया का तीसरा दौरा होगा। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी, तो तीन मैचों की टेस्ट और ODI सीरीज खेली गई थी। इसके बाद एकमात्र T20I मैच खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल पाकिस्तान की धरती पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीन मैच भी खेले थे। पाकिस्तान ने आखिरी बार श्रीलंका में तीन मैचों की T20I अवे सीरीज खेली थी, जो दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के बाद 1-1 से ड्रॉ रही थी।
पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें
इशान किशन बल्ले फिर मचाएंगे गदर, क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे उनका पीछा
जेमिमा रोड्रिग्स को टीम की हार के साथ लगा दोहरा झटका, इस वजह से ठोका गया भारी जुर्माना