A
Hindi News खेल क्रिकेट Bandon Mein Tha Dum : रोहित शर्मा ने कहा, मैं शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा, जानिए पूरा माजरा

Bandon Mein Tha Dum : रोहित शर्मा ने कहा, मैं शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा, जानिए पूरा माजरा

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच गाबा में खेला जा रहा था, माना जाता है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम अजेय है। यहां उसे हराना असंभव तो नहीं, लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किल जरूर है।

Rohit Sharma-Shardul Thakur- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma-Shardul Thakur

Highlights

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2021 में खेली गई थी चार टेस्ट मैचों की सीरीज
  • टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में चटाई थी धूल, कीवी टीम 32 साल बाद हारी
  • इसी सीरीज पर बनी है वंदों में था दम डॉक्यूमेंट्री, वूट पर देख सकते हैं चार एपिसोड

शार्दुल ठाकुर हैं तो वैसे तेज गेंदबाज, लेकिन अक्सर वे अपनी बल्लेबाजी से भी महफिल लूट लेते हैं। चाहे आईपीएल हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट, कई बार शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताने का भी काम किया है। लेकिन उस दिन शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में फेल हो गए और उसके बाद रोहित शर्मा ने यहां तक कह दिया था कि अब वे शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाएंगे, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। दरअसल हम बात कर रहे उस सीरीज की जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ एक मुश्किल सीरीज खेली थी और गाबा में ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित्त कर दिया था। उसी सीरीज के चार मैचों की एक डॉक्यूमेंट्री अब बन गई है, जिसका नाम वंदों में था दम, के नाम से आई है, जो ओटीटी प्लेटफार्म वूट पर रिलीज कर दी गई है।

दरअसल चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच गाबा में खेला जा रहा था, माना जाता है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम अजेय है। यहां उसे हराना असंभव तो नहीं, लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किल जरूर है। यही पर सीरीज का आखिरी टेस्ट था। टीम इंडिया को आखिरी पारी में जीत के लिए 329 रन बनाने थे। पहले तो टीम इंडिया ने मैच ड्रॉ कराने के बारे में सोचा, लेकिन जब लगा कि अब मैच हारेंगे नहीं, उसके बाद भारतीय टीम ने हमला किया और जीत के लिए खेलने लगे। अभी भारत का स्कोर 318 रन था और भारत जीत के काफी करीब था, तभी वॉशिंगटन सुंदर आउट हो गए। इससे टीम इंडिया को झटका लगा। एक छोर पर ​ऋषभ पंत खड़े हुए थे और वे जीत के लिए जा रहे थे। सुंदर के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी आई। वंदों में था दम डॉक्यूमेंट्री में अजिंक्य रहाणे ने बताया कि शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी से रोहित शर्मा भड़क गए थे। क्योंकि शार्दुल ठाकुर नाजुक मौके पर केवल दो रन बनाकर आउट हो गए थे। जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे, तब रोहित शर्मा ने उनसे कहा था कि यह तुम्हारे लिए हीरो बनने का मौका है। शार्दुल ठाकुर केवल सिर हिलाकर चले गए थे। इसके बाद डॉक्यूमेंट्री में ही रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि जब शार्दुल मैदान में जा रहे थे, जब रोहित शर्मा ने उनसे कहा था कि इसे खत्म करो। इसके बाद शार्दुल ठाकुर आउट हो गए। इस दौरान हर कोई कह रहा ​था, ये तुम तुम क्या कर रहे हो। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि रोहित शर्मा मेरे बगल में बैठे थे। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने दो, हम जीतें, मैं शार्दुल को सबक सिखाऊंगा। इस पर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि भूल जाओ, मैच खत्म होने के बाद हम देखेंगे। 

हालांकि शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद भी भारत ने इस मैच को तीन विकेट से जीता था। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद नवदीप सैनी बल्लेबाजी के लिए गए। डॉक्यूमेंट्री में ही ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें डर था कि कहीं दूसरे छोर पर सभी विकेट गिर न जाएं और वे खड़े ही रह जाए। इसके बाद ऋषभ पंत ने तय कि वे नवदीप सैनी को क्रीज पर आने ही नहीं देंगे और मैच इसी ओवर में खत्म करेंगे। हुआ भी ऐसा ही नवदीप सैनी बिना गेंद खेले ही नाबाद लौटे। वहीं दूसरे छोर पर ऋषभ पंत ने 138 गेंद पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने नौ चौके और एक छक्का मारा था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा में उसका घमंड तोड़ने का काम किया था, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 32 साल से नहीं हारी थी, वहीं भारत ने उसे धूल चटाई। साथ ही सीरीज भी 2-1  से अपने नाम की थी। 

Latest Cricket News