A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों की मांग के आगे झुकना पड़ा, BPL के बाकी बचे मैचों को लेकर लिया ये फैसला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों की मांग के आगे झुकना पड़ा, BPL के बाकी बचे मैचों को लेकर लिया ये फैसला

बांग्लादेश क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से काफी बवाल देखने को मिल रहा है, जिसमें BCB ने नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन पद से भी हटा दिया है। वहीं बीपीएल के बाकी बचे मैचों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है।

Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP बांग्लादेश क्रिकेट टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैचों के वेन्यू बदलने को लेकर जब से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से रिक्वेस्ट की है, उसके बाद से बीसीबी की तरफ से काफी बयान देखने को मिले हैं। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने घर में घिरता हुआ नजर आ रहा है, जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एम नजमुल इस्लाम है, जिनको उनके विवादास्पद बयानों के चलते बीसीबी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ उनको पद से 15 जनवरी को बर्खास्त कर दिया था। वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जारी सीजन में 15 जनवरी को होने वाले मुकाबले भी नहीं खेले गए थे, जिसकी बड़ी वजह क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश नजमुल से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग को रखा था। वहीं अब इसको लेकर CWAB की तरफ से 15 जनवरी को देर रात एक बड़ा बयान सामने आया है।

CWAB और बीसीबी के बीच हुआ समझौता

बांग्लादेश के प्लेयर्स ने 15 जनवरी को देर रात हुई बीसीबी के साथ मीटिंग के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट के अनुसार CWAB के प्रेसिडेंट मोहम्मद मिथुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उनके साथ बीसीबी के डायरेक्टर मोहम्मद मिथुन भी थे उन्होंने जानकारी दी कि क्रिकेट के फायदे को ध्यान में रखते हुए हम 16 जनवरी खेलना फिर से शुरू करेंगे। बीसीबी ने हमें भरोसा दिलाया है कि वह डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम से बात करेंगे और हमारी मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। बता दें कि बीसीबी ने नजमुल को फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन पद से हटा दिया है, लेकिन बोर्ड द्वारा शुरू की गई जांच पूरी होने तक वह अपने पद पर बने रहेंगे। यदि नजमुल इस्लाम अपना जवाब कारण बताओ नोटिस मिलने के 48 घंटे के अंदर जो 17 जनवरी को खत्म हो रही है तब तक जवाब नहीं देते हैं तो फिर बीसीबी के संविधान के अनुसार इस मामले को डिसिप्लिनरी कमेटी के पास भेजा जाएगा और आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्लेयर्स ने रखी है नजमुल से सार्वजनिक माफी की मांग

CWAB ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दी अपनी मांग में ये साफ किया है कि एम नजमुल इस्लाम को अपने दिए विवादित बयानों पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी होगी। वही बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जारी सीजन में 15 जनवरी को जो दो मुकाबले खेले जाने थे, उन्हें अब 16 जनवरी को कराया जाएगा, इसके अलावा 16 जनवरी के मैच 17 जनवरी को खेले जाएंगे, जिसमें सभी को एक-एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला जो 19 जनवरी को खेला जाना था उसमें दोनों मैच अब 20 जनवरी को खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें

भारतीय खिलाड़ी ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, सिर्फ 16 पारियों में रच दिया इतिहास

भारत से विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप, नजमुल इस्लाम को बड़े पद से हटाया

Latest Cricket News