A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप में वेन्यू चेंज को लेकर बांग्लादेश को है ICC के जवाब का इंतजार, BCB अध्यक्ष ने अब दिया बड़ा बयान

T20 वर्ल्ड कप में वेन्यू चेंज को लेकर बांग्लादेश को है ICC के जवाब का इंतजार, BCB अध्यक्ष ने अब दिया बड़ा बयान

भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की चिंताओं पर अब तक आईसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इसको लेकर BCB के अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है।

Bangladeshi Player and BCB President- India TV Hindi Image Source : PTI/X@BCB TIGERS बांग्लादेशी खिलाड़ी और BCB अध्यक्ष

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में मुकाबले खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत में खेलने को लेकर उन्होंने ICC के सामने अपनी चिंता व्यक्त की। लेकिन इस पर अब तक ICC की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। बुलबुल ने ये भी कहा है कि इस पूरे मामले पर उन्होंने अपना रुख नहीं बदला है, वह अपने फैसले पर अभी भी अडिग हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश नहीं करना चाहता है भारत का दौरा

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने भारत का दौरा करने से मना कर दिया है। उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने की गुजारिश की है। यह मामला उस वक्त और बढ़ गया जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बीसीसीआई के निर्देश के बाद बाहर कर दिया गया। हालांकि फ्रेंचाइजी ने इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया।

बांग्लादेश को ICC की तरफ से नहीं मिला है कोई जवाब

न्यूज एजेंसी PTI की खबर के अनुसार बुलबुल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें अभी तक आईसीसी से कोई जवाब नहीं मिला है। हमने अपनी चिंताओं के लिए सभी सबूत भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी को अपना रुख स्पष्ट रूप से बता दिया है और इस बात पर जोर दिया कि मैचों को भारत में किसी अन्य शहर में उनके मैच श‍िफ्ट करने से उनकी चिंताओं का समाधान नहीं होगा। हम चाहते हैं कि मैच को भारत के बाहर शिफ्ट किया जाए।

हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा- BCB अध्यक्ष

उन्होंने आगे कहा कि भारत का कोई भी वैकल्पिक वेन्यू आखिरकार भारत ही होगा। आप जानते हैं कि कोई भी एकतरफा फैसला नहीं लिया जा सकता और हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। हम आज भी उसी स्थिति में खड़े हैं, जहां कुछ दिन पहले थे। बीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि आईसीसी की प्रतिक्रिया आने तक बोर्ड कोई अगला कदम नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं मिलती तो हम क्या करेंगे, इस पर मैं तब तक कुछ नहीं कह सकता जब तक आईसीसी का जवाब नहीं आ जाता।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश से तनाव सुलझाने को BCCI से मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह, सामने आया बड़ा अपडेट

पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन को लेकर उठे सवाल, डेविड वॉर्नर ने भी अंपायर से की बात

Latest Cricket News