A
Hindi News खेल क्रिकेट बीसीसीआई ने रणजी सीजन से पहले घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजे का किया भुगतान

बीसीसीआई ने रणजी सीजन से पहले घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजे का किया भुगतान

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटरों के लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है।

<p>बीसीसीआई ने रणजी...- India TV Hindi Image Source : PTI/BCCI बीसीसीआई ने रणजी सीजन से पहले घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजे का किया भुगतान

Highlights

  • रणजी ट्रॉफी के 2021-22 सीजन का आगाज 13 जनवरी से होने जा रहा है।
  • रणजी ट्रॉफी के 85 साल के इतिहास में पिछले साल पहली बार टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा था।

बीसीसीआई ने उन घरेलू क्रिकेटरों के लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है, जिन्हें COVID-19 महामारी के कारण 2020-21 सीज़न के बाद आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा था। बता दें, रणजी ट्रॉफी के 85 साल के इतिहास में पिछले साल पहली बार टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा था जिससे घरेलू क्रिकेटरों को आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ा था। कोरोना महामारी के कारण महिलाओं के T20 मैचों पर भी रोक लगा दी गई थी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बीसीसीआई ने पिछले सीजन में रेड बॉल टूर्नामेंट नहीं होने के कारण मुआवजे की राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है।" वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बहुत सारे खिलाड़ियों को बकाया राशि मिलनी शुरू हो गई है और अभी भी बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें भुगतान मिलना है। यह प्रक्रिया अगले कुछ हफ्तों में पूरी होने की उम्मीद है।"

गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के 2021-22 सीजन का आगाज 13 जनवरी से होने जा रहा है जिसका फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। 

(With PTI inputs)

Latest Cricket News