A
Hindi News खेल क्रिकेट सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नश लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक, VIDEO वायरल

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नश लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक, VIDEO वायरल

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन दोनों टीमों की ओर से जबरदस्त खेल देखने को मिला। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार शतक जड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड दिन का खेल खत्म होने पर 91 रन बनाकर नाबाद लौटे।

AUS vs ENG- India TV Hindi Image Source : AP मार्नश लाबुशेन और बेन स्टोक्स

AUS vs ENG: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर माहौल उस वक्त गरमा गया, जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह घटना दिन के तीसरे सेशन में हुई, जब दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। इंग्लैंड कप्तान के एक ओवर में ट्रैविस हेड ने लगातार दो चौके लगाए, जिसके बाद माहौल और ज्यादा गर्म हो गया। इसके बाद ऐसा लगा कि लाबुशेन ने स्टोक्स की रन-अप के दौरान क्रीज से पीछे हटने की कोशिश की, जिससे स्टोक्स भड़क गए।

लाबुशेन और स्टोक्स के बीच तीखी बहस

ओवर खत्म होने के बाद जब स्टोक्स ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास से गुजरे, तो उन्होंने लाबुशेन की ओर इशारा करते हुए कुछ तीखे शब्द कहे। इसके बाद स्टोक्स ने लाबुशेन के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात की, जो काफी आक्रामक अंदाज में नजर आया। दोनों के बीच कुछ देर तक बहस चली, लेकिन अंपायर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनों खिलाड़ी अलग हो गए।

मैदान पर क्या बातचीत हुई, यह पूरी तरह साफ नहीं हो सका, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैनल 7 पर कमेंट्री के दौरान दावा किया कि स्टोक्स ने लाबुशेन से कहा कि तीन बार, तीन बार तुमने मेरे साथ ऐसा किया है। वहीं, फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री कर रहे मार्क वॉ ने कहा कि मार्नस ऐसे खड़े थे, जैसे उन्हें वहां नहीं होना चाहिए, लेकिन इस तरह खेल नहीं खेला जा सकता। आप मैदान में हैं, मैच खेल रहे हैं, तो आपको खेल पर ध्यान देना होगा।

लाबुशेन को भुगतना पड़ा खामियाजा

इस झड़प का असर तुरंत दिखा। अगले ही गेंद पर लाबुशेन ने लापरवाही भरा शॉट खेला और गेंद सीधे जैकब बेथेल के हाथों गली में आसान कैच बन गई। वह पवेलियन लौट गए। रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि क्या स्टोक्स उनके दिमाग में घुस गए? क्या माइंड गेम्स लाबुशेन पर उल्टा पड़ गया? ऐसा पहले भी हो चुका है। जब वह अपने ‘बबल’ से बाहर आते हैं, तो अजीब चीजें हो सकती हैं। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व इंग्लैंड तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 7 क्रिकेट पर कहा कि यह सब कुछ मार्नस लाबुशेन को लेकर है। वह कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो बेन स्टोक्स को परेशान कर रहा है। चाहे वह रन-अप पर देर कराना हो या नॉन-स्ट्राइकर एंड से उन्हें बार-बार गेंद की रफ्तार तेज करने की याद दिलाना।

यह भी पढ़ें

जो रूट ने जड़ दिया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी

मिचेल स्टार्क के सामने चारो खाने चित्त हुए बेन स्टोक्स, टूट गया आर अश्विन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

Latest Cricket News