A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए तैयार हैं बेन स्टोक्स, सामने रख दी ये बड़ी शर्त

ODI वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए तैयार हैं बेन स्टोक्स, सामने रख दी ये बड़ी शर्त

बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से साल 2022 में रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन वह संन्यास से वापस आ सकते हैं।

Ben Stokes- India TV Hindi Image Source : GETTY Ben Stokes

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने दम पर इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब दिलाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद जुलाई 2022 में उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए वह रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं। इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। 

स्टोक्स करेंगे वापसी 

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अगर इंग्लैंड के वनडे कप्तान जोस बटलर कहेंगे तो बेन स्टोक्स वनडे टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। भले ही स्टोक्स की घुटने की समस्या को लेकर कुछ चिताएं हैं, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रही हैं। टेलीग्राफ की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन को छोड़ने के लिए तैयार हैं। ताकि वह वर्कलोड मैनेजमेंट कर सकें। स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन चोट की वजह से वह सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे, जब वह फिट हुए तो उन्हें बाकी मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। स्टोक्स अब रिटायरमेंट से वापस आकर तभी वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं, जब बटलर उन्हें खेलने के लिए कहें। 

इंग्लैंड को जिताए हैं कई मैच 

बेन स्टोक्स ने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। स्टोक्स ने 105 वनडे मैचों में 2924 रन बनाए हैं और 74 विकेट हासिल किए हैं। 

संन्यास लेते वक्त कही थी ये बात 

पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलने के बाद बेन स्टोक्स ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा था कि यह अविश्वसनीय रूप से कठिन फैसला रहा है। मुझे इंग्लैंड के लिए अपने साथी प्लेयर्स के साथ खेलने में हर मिनट में पसंद आया। यह शानदार जर्नी रही है। मैं इस फॉर्मेट में अपना 100% नहीं दे सकता। इंग्लैंड की शर्ट इसे पहनने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ भी कम योग्य नहीं है।

Latest Cricket News