A
Hindi News खेल क्रिकेट अमेरिका के ओलंपिक का बहिष्कार करने पर चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

अमेरिका के ओलंपिक का बहिष्कार करने पर चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं जिसके तहत अमेरिकी खिलाड़ी खेलों में भाग लेंगे। इस बारे में घोषणा इस सप्ताह की जायेगी।

<p>China threatens countermeasures if U.S. boycotts Beijing...- India TV Hindi Image Source : GETTY China threatens countermeasures if U.S. boycotts Beijing Olympics

चीन ने सोमवार को धमकी दी कि अगर अमेरिका बीजिंग में फरवरी में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करता हे तो वह भी ठोस जवाबी कार्रवाई करेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि अगर अमेरिका ऐसा करता है तो यह राजनीतिक तौर पर भड़काने वाली कार्रवाई होगी।

उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि चीन किस तरह से जवाबी कार्रवाई करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह इस तरह के बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं जिसके तहत अमेरिकी खिलाड़ी खेलों में भाग लेंगे। इस बारे में घोषणा इस सप्ताह की जायेगी।

इस कदम के समर्थकों का कहना है कि चीन के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड को देखते हुए यह सही फैसला है। उनका कहना है कि चीन इन खेलों का प्रयोग मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनीतिक विरोधियों और मूल अल्पसंख्यकों के साथ खराब बर्ताव को ढकने के लिये कर रहा है।

IND v NZ : रहाणे और खुद की खराब फॉर्म को लेकर कप्तान कोहली ने तोड़ी चुप्पी

झाओ ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा, "बिन बुलाये अमेरिकी राजनेता बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के तथाकथित राजनीतिक बहिष्कार की बात कर रहे हैं। यदि अमेरिका ऐसा करता है तो हम भी ठोस जवाबी कार्रवाई करेंगे।"

Latest Cricket News