A
Hindi News खेल क्रिकेट क्या अंपायर की गलती से बुमराह को मिला 100वां विकेट? नो बॉल पर मचा जमकर बवाल

क्या अंपायर की गलती से बुमराह को मिला 100वां विकेट? नो बॉल पर मचा जमकर बवाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में उन्होंने 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : PTI जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah No Ball: टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए। इस मैच में उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके अपना 100वां T20I विकेट पूरा किया। लेकिन जिस गेंद पर ब्रेविस आउट हुए वह नो बॉल थी या नहीं यह एक बड़ा सवाल है जो इस वक्त सभी के मन में है।

सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा था ब्रेविस का कैच

ब्रेविस इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन बुमराह की गेंद पर एक गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल बुमराह के खिलाफ 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़ा। पहली बार में सबको लगा था कि ब्रेविस आउट हैं, ऐसे में वह आउट होने के बाद पवेलियन लौटते हुए दिखे। हालांकि इस दौरान अंपायर बुमराह के नो बॉल को चेक कर रहे थे।

रिप्ले देखने से पहले डग आउट पहुंच चुके थे ब्रेविस

वीडियो में रिप्ले में साफ दिख रहा था कि बुमराह का पैर क्रीज लाइन पर है। अगर ब्रेविस उस वक्त मैदान पर होते तो शायद वो गेंद नो बॉल करार दी जाती, लेकिन जब तक अंपायर ने रिप्ले चेक किया तब तक ब्रेविस डग आउट में पहुंच चुके थे। ऐसे में उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। हालांकि इस दौरान अंपायर को इस नो बॉल को सभी एंगल से चेक नहीं कर पाए। इस गेंद को देखने के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देते हुए दिखे।

ब्रेविस के विकेट पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

22 रन बनाकर आउट हुए ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होते ही साउथ अफ्रीका के लिए जीत की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई। ब्रेविस साउथ अफ्रीका के लिए 22 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सिर्फ 14 गेंद के भीतर साउथ अफ्रीका को ऑलआउट कर दिया। मेहमान टीम 12.2 ओवर में 74 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें 101 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारने के बाद नई गेंद से बल्लेबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे लेकिन मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में नाबाद 59 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में भी हार्दिक ने एक विकेट अपने नाम किए। ऐसे में उनको इस दमदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

हार्दिक पांड्या ने T20I में लगाया 'स्पेशल शतक', तूफानी पारी खेलकर रोहित-विराट वाले क्लब में मारी एंट्री

Latest Cricket News