A
Hindi News खेल क्रिकेट Rishabh Pant की फिटनेस पर सवाल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट ने कही ये बात

Rishabh Pant की फिटनेस पर सवाल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट ने कही ये बात

ऋषभ पंत टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त इंग्लैंड में हैं। इस बीच ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल उठे हैं। 

Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI Rishabh Pant

Highlights

  • पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उठाए ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल
  • टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक की फिटनेस की जमकर की तारीफ
  • इस वक्त ऋषभ पंत इंग्लैंड में, एक जुलाई से होने वाले टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे

टीम इंडिया इस वक्त दो दो जगह सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ एक जुलाई से टेस्ट मैच खेलेगी, वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी। ऋषभ पंत टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त इंग्लैंड में हैं। इस बीच ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल उठे हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

दानिश कनेरिया बोले, ऋषभ पंत की फिटनेस औसत दर्जे की
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि ऋषभ पंत की फिटनेस ठीक नहीं है और वह काफी कम है। मैं तो कहूंगा यह बल्कि औसत दर्जे का है। जब विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली तो टीम के फिटनेस मानकों में भारी बदलाव आया, लेकिन ऋषभ पंत दूसरों की तुलना में पिछड़ रहे हैं। दानिश कनेरिया ने कहा कि हालांकि रोहित शर्मा भी बहुत फिट नहीं हैं, लेकिन वह एक बल्लेबाज है और यह उनके लिए ठीक है। ऋषभ पंत को अपनी फिटनेस में सुधार करना होगा, क्योंकि वह विकेटकीपर हैं। दानिश कनेरिया ने कहा कि इस छोटी सी उम्र में भी, हमने देखा है कि हाल के मैचों में वह कैसे ठीक से झुक नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह उनके वजन के कारण है। इससे उनके लचीलेपन पर भी प्रभाव पड़ता है। वह शुरुआत से ही गेंदबाजों को हिट करने के दृष्टिकोण के साथ खेलते हैं। मानसिक दृढ़ता और परिपक्वता भी फिटनेस के साथ ही आएगी। 

दिनेश कार्तिक 37 साल की उम्र में भी ऋषभ पंत से ज्यादा फिट
दानिश कनेरिया ने आईपीएल के शानदार सीजन के बाद दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी के बारे में भी बात की। पूर्व लेग स्पिनर दा​निश कनेरिया ने कहा कि उन्हें लगता है कि 37 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक का फिर से सामने आना और फिटनेस ऋषभ पंत के लिए के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। दानिश कनेरिया बोले, दिनेश कार्तिक को देखें तो वह इस उम्र में भी सुपर फिट हैं। हमने उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी देखा है। ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में भले ही 70 रन बनाए हों, लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा और उनका ग्राफ नीचे जा रहा है। ऋषभ पंत को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना होगा, क्योंकि दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे विकल्प भी टीम के पास मौजूद हैं। 

Latest Cricket News