A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2026 से पहले एक और झटका, अचानक चोटिल हो गया ये धाकड़ खिलाड़ी

T20 World Cup 2026 से पहले एक और झटका, अचानक चोटिल हो गया ये धाकड़ खिलाड़ी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को एक और झटका लगा है। डेविड मिलर एसए20 खेलते वक्त चोटिल हो गए हैं। इससे टीम की टेंशन बढ़ गई है।

david miller- India TV Hindi Image Source : GETTY डेविड मिलर

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब करीब है। सभी टीमें इसकी तैयारी में लगी हुई हैं। इस बीच एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। हालांकि अभी ये कह पाना मुश्किल है कि वो विश्व कप खेल पाएगा कि नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि इससे टीम की टेंशन बढ़ गई है। अब जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है, वो हैं साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक ​डेविड मिलर, जो इस वक्त एसए20 खेल रहे हैं। सोमवार शाम को उन्हें चोट लगी है। 

पर्ल रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं डेविड मिलर

डेविड मिलर इस वक्त एसए20 खेल रहे हैं। डेविड मिलर इस वक्त एसए20 में पर्ल रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। सोमवार को पर्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्ल की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 181 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें कप्तान डेविड मिलर ने 14 बॉल पर 19 रनों की तेज पारी खेली। उनकी पारी के दौरान तीन चौके आए। जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना सकी। यानी पर्ल रॉयल्स ने एक रन के मामूली अंतर से मैच अपने नाम कर लिया, लेकिन इसी दौरान डेविड मिलर चोटिल हो गए। 

चोट की गंभीरता पता लगने के बाद होगा डेविड मिलर पर फैसला

डेविड मिलर को जो चोट लगी है, वो कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है। मिलर से मैच के बाद जब उनकी चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि चोट कैसी है, अगले दिन जब वे उठेंगे और जांच होगी, उसके बाद ही इसकी गंभीरता का पता चल पाएगा। कुल मिलाकर माना जाना चाहिए कि मिलर पूरी तरह से फिट नहीं हैं। बाकी स्कैन के बाद ही असली तस्वीर का खुलासा हो पाएगा। 

मिलर से पहले डोनोवन फरेरा और टोनी भी चल रहे हैं चोटिल

टी20 विश्व कप 2026 के​ लिए साउ​थ अफ्रीका ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें डेविड मिलर भी शामिल किए गए हैं। मिलर का करियर काफी लंबा हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि ये उनका आखिरी विश्व कप होगा। साउ​थ अफ्रीका की टीम पहले ही अपने और खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। इससे पहले डोनोवन फरेरा के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। वे फिलहाल एसए20 से बाहर हो गए हैं। वहीं टोनी डी जोरजी को भी ​दिसंबर में चोट लगी थी, जो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। देखना होगा कि कब तक पूरी टीम फिट होती है। टी20 विश्व कप का पहला मैच 7 फरवरी को होगा, जिसमें अब ​बहुत कम दिन का वक्त बचा है। 

यह भी पढ़ें 

पोल वॉल्टर कुलदीप यादव और देव मीणा के साथ टीटीई ने किया बुरा व्यवहार, ट्रेन से उतारा, VIDEO हुआ वायरल

भारतीय टेनिस स्टार साइना नेहवाल ने 35 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया, कहा- अब बस बहुत हो गया

Latest Cricket News