A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL खेलने को बेताब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को वॉर्नर ने चेताया, इस बात को लेकर किया सावधान

IPL खेलने को बेताब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को वॉर्नर ने चेताया, इस बात को लेकर किया सावधान

IPL 2023: आईपीएल की आगामी नीलामी में उतरेंगे ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, कराया पंजीकरण।

Cameron Green and David Warner- India TV Hindi Image Source : GETTY डेविड वॉर्नर और कैमरून ग्रीन

IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भारत की चर्चित टी20 लीग आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हैं। 23 साल के इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है और पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के साथ-साथ मध्यम तेज गेंदबाजी से विकेट निकालने में माहिर ग्रीन को पर आगामी मिनी ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को उसके सीनियर खिलाड़ियों की तरफ से इस टी20 लीग को लेकर कई हिदायतें भी मिलने लगी हैं।

ग्रीन पर छोड़ा फैसला

आईपीएल में लंबे समय से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ग्रीन को आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर आगाह किया है। वार्नर ने व्यस्त कार्यक्रम से पहले थकान की आशंका को लेकर कैमरून ग्रीन को चेताते हुए कहा है कि इस ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर ‘बड़ा फैसला’ करना है।

लंबे दौरे और गर्मी की दी चेतावनी

आईपीएल नीलामी के लिए पहले ही स्वयं को पंजीकृत करा चुके ग्रीन के लगभग आधा सत्र भारत में बिताने की उम्मीद है। आईपीएल के अलावा वह भारत में चार टेस्ट और दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगे। भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले उन्हें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी जाना होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रृंखला से पूर्व वार्नर ने सोमवार को कहा, ‘‘भारत में 19 हफ्ते, यह आपका पहला दौरा भी होगा, यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है- गर्मी के नजरिए से, खेलना और उबरना।’’

खुद का दिया उदाहरण

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे गुजर चुका हूं। मैं वहां टेस्ट श्रृंखला और फिर आईपीएल में खेल चुका हूं। यह काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा आपको इंग्लैंड में पांच टेस्ट भी खेलने हैं। मुझे लगता है कि इसके बाद 20 दिन का ब्रेक है और फिर आप दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद विश्व कप के लिए जाएंगे।’’

ग्रीन का किया समर्थन

वार्नर ने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी के नजरिए से यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है, यह उसका फैसला होगा। अपने करियर को लंबा खींचने के लिए यह एक युवा खिलाड़ी के रूप में उसके लिए बड़ा फैसला है। वह जो भी फैसला करेगा हम खिलाड़ी के रूप में उसका सम्मान करेंगे। लेकिन अंतत: फैसला उसे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करना है।’’

Latest Cricket News