A
Hindi News खेल क्रिकेट Emerging Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल, लाइव मैच से जुड़ी सभी जानकारी यहां जानिए

Emerging Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल, लाइव मैच से जुड़ी सभी जानकारी यहां जानिए

Emerging Asia Cup final: भारतीय टीम का सामना आज पाकिस्तान की टीम से फाइनल में होने वाला है।

Emerging Asia Cup final- India TV Hindi Image Source : TWITTER Emerging Asia Cup final

भारत की ए टीम श्रीलंका में खेले जा रहे एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 51 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटवाया था। उधर पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को हराकर फाइनल में एंट्री ली थी। अब 23 जुलाई रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में महामुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले की पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी। 

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए फाइनल मैच कब है?

इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए का फाइनल मैच रविवार 23 जुलाई को खेला जाएगा

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे (कोलंबो) और भारतीय समयानुसार भी दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।

भारत ए बनाम पाकिस्तान मैच कहां खेला जा रहा है?

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच आप भारत में टीवी पर कहां देख सकते हैं?

भारत के प्रशासक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच के लाइव प्रसारण का आनंद ले सकते हैं।

आप भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच भारत में ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

कोई भी भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच को फैनकोड वेबसाइट और ऐप पर ऑनलाइन देख सकता है।

दोनों देशों की पूरी टीम

पाकिस्तान ए: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सुफियान मुकीम, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम

भारत ए: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हंगरगेकर, युवराज सिंह डोडिया, प्रभसिमरन सिंह, आकाश सिंह, नितीश रेड्डी, प्रदोष पॉल

Latest Cricket News