A
Hindi News खेल क्रिकेट जो रूट ने तोड़ा ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके ऐसा

जो रूट ने तोड़ा ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके ऐसा

आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने ऐसा करते हुए ब्रायन लारा को पछाड़ा है।

Joe Root- India TV Hindi Image Source : AP जो रूट

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान उन्होंने महान टेस्ट खिलाड़ी ब्रायन लारा के भी एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जो रूट ने मैच के दूसरे दिन 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान रूट ने जैसे ही 48 रन बनाए वैसे ही उन्होंने एक बड़े किर्तिमान को हासिल किया और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

रूट ने बनाया नया किर्तिमान

जो रूट ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अपने 11000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टेयर कुक, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल ,महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर ने 11000 टेस्ट रन बनाए हैं। रूट ने इस दौरान सबसे तेजी से 11000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सिर्फ 130 मैचों में इस अपने 11000 रन पूरे कर लिए। इससे पहले सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ब्रायन लारा सबसे आगे थे। लारा ने 131 मैचों में ऐसा कारनामा किया था। इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगाकार तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 134 मैचों में 11000 रन पूरे किए थे।

जीत के करीब इंग्लैंड

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड जीत के करीब है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 56.2 ओवर में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट झटके, वहीं जैक लीच ने तीन विकेट और मैथ्यू पोट्स ने 2 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 82.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 524 रन बना लिए। इस दौरान इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेली। डकेट ने 182 रन बनाए, वहीं ऑली पोप ने 205 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम ने इसी के साथ 352 रनों की लीड हासिल कर ली है।

Latest Cricket News