A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs NZ: मैच के दौरान क्या विलियमसन ने की चीटिंग? Video में हुआ खुलासा

ENG vs NZ: मैच के दौरान क्या विलियमसन ने की चीटिंग? Video में हुआ खुलासा

ENG vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान केन विलियमसन ने एक कैच छोड़ दिया।

Kane Willamson, T20 World Cup 2022, Dropped Catch- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES केन विलियमसन

ENG vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपनी खेल भावना के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट देखने वाला हर शख्स उनकी खेल भावना का फैन है। लेकिन इस मैच में केन विलियमसन ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का एक कैच पकड़ा। लेकिन अंपायर ने रिव्यू में जोस बटलर को नॉट आउट करार दिया। दरअसल केन विलियमसन से वह कैच छूट गया था। जिस वजह से जोस बटलर आउट होने से बच गए। 

पहली पारी का आठवां ओवर मिचेल सैंटनर फेकने के लिए आए। ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने हवा में एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से कट शॉट खेला। लेकिन वह शॉर्ट सही से कैलकुलेट नहीं कर सके और गेंद केन विलियमसन के हाथों में चली गई। लेकिन अच्छे एफर्ट के बावजूद केन विलियमसन ने वह कैच ड्रॉप कर दिया। केन विलियमसन ने उस कैच को लपकने के लिए शानदार प्रयास किया। लेकिन उनसे वह कैच छूट गया। डाइव लगाने के चक्कर में उन्हें ध्यान नहीं रही कि उन्होंने वह कैच लिया है या नहीं। अंपायर में जब रिव्यू किया तब देखा गया कि विलियमसन से वह कैच छूट गया है। 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इंग्लैंड को यह मैच जीतना बेहद जरुरी है। वहीं सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करने के लिए न्यूजीलैंड इस मैच को जीतना चाह रहा है। इस मैच के नतीजे पर ग्रुप 1 का भविष्य तय होगा। खबर बनाते वक्त इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को 180 का टारगेट दिया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं। 

Latest Cricket News