A
Hindi News खेल क्रिकेट एशेज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार की गाज अब ग्राहम थोर्प पर गिरी, सहायक कोच के पद से बर्खास्त

एशेज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार की गाज अब ग्राहम थोर्प पर गिरी, सहायक कोच के पद से बर्खास्त

एशेज में इंग्लैंड की करारी हार के बाद अब गाज गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्राहम थोर्प को सहायक कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

<p>ग्राहम थोर्प (File Photo)</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY ग्राहम थोर्प (File Photo)

Highlights

  • एशेज में इंग्लैंड को 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
  • मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही इंग्लिश टीम से नाता तोड़ चुके हैं।

लंदन।  एशेज में इंग्लैंड की करारी हार के बाद अब गाज गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स के बाद अब ये गाज सहायक कोच ग्राहम थोर्प पर गिरी है। ग्राहम थोर्प को सहायक कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड के पुरुष सहायक कोच के रूप में अपना पद छोड़ दिया है।’’ इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही अपने से हट चुके है।  ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हारने के बाद वह टीम के तीसरे सहयोगी सदस्य है। ईसीबी से जारी बयान में थोर्प ने कहा, ‘‘ मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि इतने अच्छे खिलाड़ियों और कोच के साथ काम किया है । मैं इन्हें जीवन भर अपना दोस्त मानता हूं।’’

जाइल्स के स्थान पर बुधवार को अंतरिम प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, ‘‘ मैं इंग्लैंड के कोचिंग सहयोगी के तौर पर कई वर्षों तक काम करने के लिए ग्राहम को धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

टेस्ट कप्तान जो रूट की आलोचना के बाद भी स्ट्रॉस ने उनका समर्थन करते हुए ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘ जो (रूट) से बात करने के बाद यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस टीम को आगे ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है।’’ 

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News