A
Hindi News खेल क्रिकेट हरलीन देओल के रिटायर्ड आउट होने पर अब हरमनप्रीत कौर का बयान आया सामने, कहा - मैं खुद हैरान थी

हरलीन देओल के रिटायर्ड आउट होने पर अब हरमनप्रीत कौर का बयान आया सामने, कहा - मैं खुद हैरान थी

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने अपने चौथे मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात देने के साथ पहली जीत दर्ज की। इस मैच में उन्हें जीत दिलाने में हरलीन देओल ने बल्ले से अहम भूमिका अदा की जिनको पिछले मुकाबले में अचानक रिटायर्ड आउट कर दिया गया था।

Harleen Deol- India TV Hindi Image Source : PTI हरलीन देओल

विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में हरलीन देओल को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें उन्हें 14 जनवरी को जहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद रिटायर्ड आउट कर दिया गया था। वहीं हरलीन देओल ने अगले ही दिन सभी को अपने बल्ले से जवाब देने के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 39 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेलते हुए यूपी को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। हरलीन की इस पारी के साथ उनको रिटायर्ड आउट किए जाने के फैसले को लेकर एकबार फिर से यूपी वॉरियर्स टीम के हेड कोच अभिषेक नायर को आलोचना का सामना करना पड़ा है। वहीं अब इस पूरी घटना पर मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी बयान सामने आया है।

हरमनप्रीत कौर खुद हरलीन को रिटायर्ड आउट दिए जाने पर थी हैरान

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में मिली 7 विकेट से हार के बाद मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिए अपने बयान में हरलीन देओल की शानदार पारी का भी जिक्र किया जिनकी वजह से मुंबई को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मुझे लगता है हरलीन खुद को साबित किया है कि वह टीम के लिए क्या कर सकती है और आज मुझे लगता है कि उसने काफी शानदार बल्लेबाजी की। पिछले मैच में जब अचानक हरलीन को रिटायर्ड आउट दिया गया था तो मैं ऐसा होते देख खुद हैरान रह गई थी, लेकिन मुझे लगता है कि वह आज इस मुकाबले में काफी सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरी और अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटी। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 161 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे यूपी वॉरियर्स की टीम ने 18.1 ओवर्स में हासिल कर लिया।

बल्ले से कमाल नहीं दिखाई पाई हरमनप्रीत कौर

WPL 2026 के सीजन में अभी ऑरेंज कैप हरमनप्रीत कौर के पास है, जिसमें उन्होंने 4 मुकाबलों में खेलते हुए 90.50 के औसत से कुल 181 रन बनाए हैं, हालांकि यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले का कमाल देखने को नहीं मिला। हरमनप्रीत कौर इस मैच में 11 गेंदों में सिर्फ 16 रनों की पारी ही खेलने में कामयाब हो सकी। मुंबई इंडियंस की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, तो वहीं उन्हें अपना अगला मुकाबला 17 जनवरी को यूपी वॉरियर्स की टीम के खिलाफ ही खेलना है।

ये भी पढ़ें

भारत से विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप, नजमुल इस्लाम को बड़े पद से हटाया

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दिया कमाल, आईसीसी ने दे दिया ये बड़ा अवार्ड

Latest Cricket News