A
Hindi News खेल क्रिकेट 3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा

3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा

तीसरे वनडे मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजा। वह इस मैच में 5 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

Harshit Rana- India TV Hindi Image Source : PTI हर्षित राणा

Harshit Rana and Devon Conway: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। सिर्फ पांच के स्कोर तक टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस सीरीज में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीनों मैच में फ्लॉप रहे।

तीनों मैचों में हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए कॉनवे

कॉनवे की बात करें तो इस सीरीज में उन्हें तीन मैचों में खेलने के मौका मिला और तीनों ही बार हर्षित राणा ने उनका विकेट लिया। ऐसा लग रहा है कि हर्षित अब कॉनवे के लिए एक सिर दर्द बनते जा रहे हैं। कॉनवे ने अब तक तीन पारियों में हर्षित के 23 गेंदों का सामना किया है और वहां उन्होंने 18 रन बनाए हैं। उनके खिलाफ कॉनवे का औसत सिर्फ 6 का रहा है। सीरीज के आखिरी मैच में भी हर्षित ने उन्हें विकेट के पीछे स्लीप में आसानी से कैच आउट करवाया।

आखिरी मैच में फ्लॉप रहे कॉनवे

इस सीरीज में डेवोन कॉनवे ने तीन मैच खेले और वहां तीन पारियों में उनके बल्ले से 25.66 के औसत से 77 रन आए। पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन बाकी के दो मैचों में वह फ्लॉप रहे हैं। पहले मैच में कॉनवे के बल्ले से 67 गेंदों पर 56 रन आए। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 21 गेंदों पर 16 रन बनाए। वहीं आखिरी मैच में 5 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में ये सीरीज कॉनवे के लिए उतना यादगार नहीं रहा।

टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हुआ है एक बदलाव

तीसरे वनडे मैच की बात करें तो वहां टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को इस मैच में खेलने का मौका मिला है। कप्तान का ये फैसला अभी तक सही साबित हुआ है। अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ही ओवर में हेनरी निकोल्स को आउट करने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। अब कीवी टीम यहां से कितना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाती है ये देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो गया बड़ा बदलाव, मैच विनर गेंदबाज की हुई वापसी

IND vs NZ: होल्कर स्टेडियम में बल्लेबाजों का होगा दबदबा या गेंदबाज करेंगे कमाल? इंदौर की पिच का ऐसा रहेगा मिजाज

Latest Cricket News