A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI के रुख से पाकिस्तान को लग सकता तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर मंडराया खतरा

BCCI के रुख से पाकिस्तान को लग सकता तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर मंडराया खतरा

ICC Champions Trophy: साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया जाना है, लेकिन BCCI के रुख से अब उसे बड़ा झटका लग सकता है, जिसमें इस टूर्नामेंट को आईसीसी हाइब्रिड मॉडल पर कराने का विचार कर रहा है।

Rohit Sharma And Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा और बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के रुख से उसे इसके आयोजन पर एक बड़ा झटका लग सकता है। बीसीसीआई ने पहले से ही ये साफ कह दिया है कि वह किसी भी परिस्थिति में भारतीय टीम को पाकिस्तान खेलने नहीं भेजेगा। वहीं पीसीबी लगातार ये कोशिश कर रहा है कि वह बीसीसीआई को इस मामले में मना सके ताकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने पाकिस्तान का दौरा करे। वहीं अब ऐसी परिस्थिति में इस अहम टूर्नामेंट का आयोजन एशिया कप 2023 की तर्ज पर कराया जा सकता है, जिसमें कुछ मुकाबले जहां पाकिस्तान में खेले गए थे तो कुछ मैचों का आयोजन श्रीलंका में कराया गया था।

यूएई में आयोजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता

दुबई में पिछले कई दिनों से आईसीसी की विभिन्न मुद्दों को लेकर मीटिंग चल रही है, इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि बीसीसीआई टूर्नामेंट की तारीख करीब आने पर ही फैसला लेगा और यूएई में इसके आयोजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बोर्ड की बैठकों में हर सदस्य अपना मसला उठा सकता है जिस पर वोटिंग होती है । लेकिन अगर सदस्य देश की सरकार कहती है कि वे वहां नहीं खेल सकते तो आईसीसी को ऐसी परिस्थिति में आयोजन के अन्य विकल्पों पर विचार करना होता है। आईसीसी अपने सदस्यों से उनकी देश की सरकार की नीति या निर्देशों के खिलाफ जाने की उम्मीद नहीं करता है। हालांकि यह एक वैश्विक टूर्नामेंट है और एशिया कप जैसा उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं लिहाजा भारत सरकार इसपर नरम रुख अपना सकती है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ज्यादा भारतीय टीम को खतरा

बीसीसीआई के एक पूर्व पदाधिकारी ने इस पूरे मुद्दे को लेकर कहा कि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले पाकिस्तान में भारतीय टीम को खतरे की अधिक संभावना है। बता दें कि फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है जिसपर बातचीत बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं थी, लेकिन पीसीबी के नए चेयरमैन मोहसिन नकवी इस मुद्दे पर बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईसीसी अधिकारियों से बात करेंगे ताकि आयोजन को लेकर सभी चीजें साफ हो सके।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

शतक जड़ते ही दूसरे नंबर पर पहुंचा ये स्टार खिलाड़ी, पहले पर काबिज हैं यशस्वी जायसवाल

T20I क्रिकेट में पहली बार बना ये बड़ा कीर्तिमान, रोहित-विराट छूटे काफी पीछे, इस प्लेयर ने रचा इतिहास

Latest Cricket News