A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Rankings: स्मृति मंधाना की अजब कहानी, मैदान पर नहीं बन रहे रन, फिर भी रैंकिंग में जलवा

ICC Rankings: स्मृति मंधाना की अजब कहानी, मैदान पर नहीं बन रहे रन, फिर भी रैंकिंग में जलवा

स्टार भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना मैदान पर भले ही रन न बना पा रही हों पर आईसीसी रैंकिंग में वह लगातार जलवा बिखेर रही हैं।

Smriti Mandhana walking off the field against Australia- India TV Hindi Image Source : AP Smriti Mandhana walking off the field against Australia

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज समृति मंधाना के बल्ले से भले ही रन न निकल रहे हों, भले ही वह शून्य पर आउट हो रही हों, पर आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में उनकी चमक बरकरार है। वुमेंस ट्राई सीरीज के फाइनल में मंधाना पूरी तरह से नाकाम रही थीं, जिससे भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने सिर्फ 110 रन का लक्ष्य दिया और उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुए बेहद अहम पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मंधाना फेल हो गईं, खाता तक नहीं खोल सकीं नतीजतन भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। इन तमाम विषमताओं के बावजूद स्टार ओपनर टी20 महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में जलवा बिखेर रही हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में मंधाना का जलवा

स्मृति मंधाना मंगलवार को जारी आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाजों में बनी हुई हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ताहलिया मैकग्रॉ और बेथ मूनी पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैं। शेफाली वर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में टॉप 10 में शामिल दूसरी भारतीय क्रिकेटर हैं। शेफाली 623 रेटिंग अंकों के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के खाते में 612 अंक हैं और वह एक पायदान की उछाल के साथ 11वें नंबर पर आ गई हैं। वहीं टुकड़ों में बेहतर प्रदर्शन कर रही जेमिमा रोड्रिगेज पिछले हफ्ते की तरह 13वें नंबर पर हैं।

गेंदबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में 3 भारतीय शामिल

टी20 गेंदबाज की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह दूसरे से फिसलकर तीसरे पोजीशन पर आ गई हैं। वहीं स्नेह राणा को अपनी रैंकिंग में फायदा मिला है, वह छठे नंबर पर आ गई हैं। भारत की घातक तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह फिसलकर आठवें नंबर पर आ गई हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन हैं।

ऑलराउंडर की रैंकिंग में दीप्ति की चमक बरकरार

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का दबदबा कायम है। वह पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी 406 रेंटिंग अंकों के साथ दुनिया की नंबर दो ऑलराउंडर बनी हुई हैं। इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की स्टार प्लेयर एश्ले गार्डनर हैं जिनके खाते में 424 प्वाइंट हैं।

 

Latest Cricket News