A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World Cup: श्रीलंका को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, खिलाड़ियों ने डांस कर मनाया जीत का जश्न

U19 World Cup: श्रीलंका को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, खिलाड़ियों ने डांस कर मनाया जीत का जश्न

ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 में 27 जनवरी को दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

<p>अफगानिस्तान U19...- India TV Hindi Image Source : AFGHANISTAN CRICKET BOARD अफगानिस्तान U19 क्रिकेट टीम

ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 में 27 जनवरी को दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस तरह अफगानिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के बाद पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।

इस ऐतिहासिक मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 134 रन बनाए। अफगान टीम की ओेर से अब्दुल हदी ने 37 और नूर अहमद ने 30 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 46 ओवर में 130 रनों पर ढेर हो गई और अफगानिस्तान ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। अब अफगान टीम सेमीफाइनल में 1 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी।

अफगानिस्तान टीम ने इस जीत का जश्न बेहद ही अलग अंदाज में मनाया। अफगान टीम ने जैसे ही जीत दर्ज की वैसे ही सारे खिलाड़ी मैदान पर गोल घेरा बनाकर परंपरागत डांस अत्तन (ATTAN) करने लगे जिसका वीडियो अफगान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर शेयर किया।

Latest Cricket News