A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World Cup में जिम्बाब्वे पर मेहरबान हुआ पाकिस्तान, जानबूझकर स्कॉटलैंड को किया बाहर

U19 World Cup में जिम्बाब्वे पर मेहरबान हुआ पाकिस्तान, जानबूझकर स्कॉटलैंड को किया बाहर

Under 19 World Cup में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 129 रनों की रनचेज के दौरान जिम्बाब्वे का सपोर्ट किया। उन्होंने स्कॉटलैंड को बाहर करने के लिए रनचेज के दौरान नौटंकी की।

Under 19 World Cup- India TV Hindi Image Source : X@ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप

Under 19 World Cup: जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 129 रनों का टारगेट रखा था। इस टारगेट को पाकिस्तान ने 26.2 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस स्कोर को देखकर कोई भी कहेगा कि यह रन चेज क्रिकेट में नॉर्मल, कोई भी टीम इस तरह से टारगेट को हासिल कर सकती है, लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान ने यहां स्कॉटलैंड को बाहर करने के लिए रन चेज के दौरान नौटंकी की। क्या है पूरा मामला आइए आपको समझाते हैं।

स्लो रन चेज की वजह से स्कॉटलैंड हुआ बाहर

अंडर19 वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी से तीन टीमों को सुपर-6 राउंड का टिकट मिलना था, यह लगभग तय था कि पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आखिरी जगह के लिए जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच रेस थी। पाकिस्तान अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ टारगेट को 25.2 ओवर में भी चेज कर लेता तो स्कॉटलैंड को सुपर-6 का टिकट मिल जाता, वहीं जिम्बाब्वे बाहर हो जाता, लेकिन पाकिस्तान ने यहां जिम्बाब्वे का सपोर्ट किया और जानबूझकर रनचेज को स्लो किया, जिससे अंत में जिम्बाब्वे की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही।

74 गेंदों पर पाकिस्तान ने बनाए आखिरी के 44 रन

129 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन था। यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 44 रनों की जरूरत थी, ऐसा लग था था कि पाकिस्तान की टीम इस मैच को जल्दी खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां से 44 रन बनाने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 74 गेंदों का सामना किया, जबकि क्रीज पर समीर मन्हास जैसे सेट बल्लेबाज मौजूद था। मन्हास ने इस रनचेज में 74 रनों की नाबाद पारी खेली। 26 ओवर के बाद जैसे कन्फर्म हो गया कि स्कॉटलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है समीर मन्हास ने लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।

पाकिस्तान के रन रेट में हुआ सुधार

जिम्बाब्वे के अगले राउंड में पहुंचने से पाकिस्तान को भी फायदा हुआ है। दरअसल, नियमों के अनुसार, टीमें ग्रुप स्टेज से सुपर सिक्स फेज में पॉइंट्स और नेट रन रेट आगे ले जाती हैं, लेकिन इसमें सिर्फ उन मैचों के रन रेट को जोड़ा जाता है, जिनमें ग्रुप से अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमें शामिल होती हैं। जिम्बाब्वे ने सुपर 6 में जरूर जगह बनाया लेकिन इससे पाकिस्तान को अपना रन रेट सुधारने में मदद मिली। उन्होंने जिम्बाब्वे को 142 गेंदें बाकी रहते हराया, यह जीत का अंतर स्कॉटलैंड पर मिली जीत से काफी बड़ा था। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने 41 गेंदे रहते टारगेट को हासिल किया था।

यह भी पढ़ें

सुपर किंग्स की टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर, पार्ल रॉयल्स पहुंची क्वालीफायर-2 में, अब सनराइजर्स की टीम से होगा मुकाबला

WPL 2026 Points Table: RCB के बाद अब गुजरात की टीम प्लेऑफ के करीब, कैसा है बाकी टीमों का हाल

Latest Cricket News