A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI वर्ल्ड कप के लिए ICC ने किया वॉर्म-अप शेड्यूल का ऐलान, इन 2 टीमों से मैच खेलेगा भारत

ODI वर्ल्ड कप के लिए ICC ने किया वॉर्म-अप शेड्यूल का ऐलान, इन 2 टीमों से मैच खेलेगा भारत

ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए वॉर्म-अप शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें 2-2 वॉर्म-अप मैच खेलेंगी।

 Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP Indian Cricket Team

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट के महाकुंभ के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। अब आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए वॉर्म-अप शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया को अपने वॉर्म अप मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने हैं। 

सभी टीमें खेलेंगी दो-दो मैच 

वनडे वर्ल्ड कप से एक हफ्ते पहले सभी 10 टीमें 50-50 ओवर के दो-दो मैच खेलेंगी। ये मैच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 29 सितंबर से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच से होगी। इससे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को भारत की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का पूरा मौका मिलेगा। 

इन टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी टीम इंडिया 

भारतीय टीम 30 सिंतबर को अपना पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी और दूसरा वॉर्म अप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेलना है।  वहीं, पाकिस्तान की टीम वॉर्म अप मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे और टीमों को मैचों के दौरान अपने 15-खिलाड़ियों वाले स्क्वाड के सभी प्लेयर्स को मैदान में उतारने की अनुमति होगी।

वर्ल्ड कप के लिए वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल 

शुक्रवार 29 सितंबर 

1. बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
3. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद

शनिवार 30 सितम्बर

1. भारत बनाम इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

सोमवार 2 अक्टूबर

1. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

मंगलवार 3 अक्टूबर

1. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. भारत बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
3. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद 

Latest Cricket News