A
Hindi News खेल क्रिकेट IND Legends vs BAN Legends STREAMING: सचिन-युवराज का आज फिर दिखेगा जलवा, बांग्लादेश से भिड़ंत, कब, कहां और कैसे देखें LIVE मैच

IND Legends vs BAN Legends STREAMING: सचिन-युवराज का आज फिर दिखेगा जलवा, बांग्लादेश से भिड़ंत, कब, कहां और कैसे देखें LIVE मैच

IND Legends vs BAN Legends STREAMING: इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम में आज होगी भिड़ंत।

IND Legends vs BAN Legends STREAMING, india vs bangladesh- India TV Hindi IND Legends vs BAN Legends STREAMING:

Highlights

  • इंडिया लीजेंड्स अभी तक नहीं हारी है कोई मैच
  • दो जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर
  • पिछले मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स को हराया था

IND Legends vs BAN Legends LIVE STREAMING: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का आज 18वां मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। सचिन की कप्तानी में खेल रही इंडिया लीजेंड्स की टीम दो मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि बांग्लादेश को अभी पहली जीत की तलाश है। इंडिया लीजेंड्स की टीम लगातार तीसरी जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम अपना खाता खोलना चाहेगी। ऐसे में दोनों के बीच एक रोमांचक देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में...

कब खेला जाएगा इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज (25 सितंबर) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच यह मुकाबला देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे और मैच की पहली गेंद रात 7:30 बजे डाली जाएगी। 

किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?

इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।

कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।

दोनो टीमों का स्क्वॉड

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, मुनफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन और स्टुअर्ट बिन्नी।

बांग्लादेश लीजेंड्स: शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, नजमुस सादात, मामून उर रशीद, धीमान घोष (विकेटकीपर), डोलर महमूद, खालिद मशूद (विकेटकीपर), मोहम्मद शरीफ, इलियास सनी, मोहम्मद नजीमुद्दीन , महराब हुसैन, अबुल हसन, तुषार इमरान।

Latest Cricket News