A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, टी20 क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

IND vs AUS: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, टी20 क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

IND vs AUS 1st T20I: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 विकेट से बाजी मारी।

ind vs aus- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 1st T20I Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 विकेट से बाजी मारकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ये मैच आखिरी बॉल तक गया। इस मैच में टीम इंडिया ने एक बड़ा कारनामा भी किया जो इससे पहले वह टी20 फॉर्मेट में कभी नहीं कर सकी थी। 

टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में रच दिया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 1 गेंद रहते हासिल कर लिया। दरअसल, टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूर थी, लेकिन ये गेंद नो बॉल थी, जिसके चलते टीम इंडिया 19.5 ओवर में ही ये मैच जीत गई। ये टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज था। इससे पहले भारत ने टी20 में सबसे बड़ा रन चेज 208 रन का किया था। 

टी20 में टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज 

  1. 209 रन     बनाम    ऑस्ट्रेलिया   2023
  2. 208 रन     बनाम    वेस्टइंडीज   2019
  3. 207 रन     बनाम    श्रीलंका       2009

T20I में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर रन चेज करने वाली टीमें

  1. 5 बार - भारत 
  2. 4 बार - साउथ अफ्रीका 
  3. 3 बार - पाकिस्तान 
  4. 3 बार - ऑस्ट्रेलिया

सूर्या-ईशान की मैच विनिंग पारियां 

भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। ईशान किशन ने इस मैच में 39 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। वहीं, सूर्या 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों में 112 रनों की साझेदारी भी की जो मैच विनिंग साझेदारी साबित हुई। वहीं, रिंकू सिंह नाबाद 22 रन बनाकर मैच को खत्म किया। 

Latest Cricket News