A
Hindi News खेल क्रिकेट केएल राहुल के बाद अब इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग, बन गया है टीम का नया सिरदर्द

केएल राहुल के बाद अब इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग, बन गया है टीम का नया सिरदर्द

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है और अब वो लोगों के निशाने पर है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : TWITTER IND vs AUS

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त ली हुई है। इस सीरीज में अपने खराब प्रदर्शन के चलते टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को तीसरे मैच में बाहर होना पड़ा। लेकिन राहुल के अलावा टीम का एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और अब वो लोगों के गुस्से का शिकार हो रहा है।

टीम इंडिया का सिरदर्द बना ये खिलाड़ी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के चलते नहीं खेल पाए। उनकी जगह प्लेइंग 11 में केएस भरत को मौके मिल रहे हैं। भरत के पास अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक सुनहरा मौका था। लेकिन वो अबतक ऐसा करने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर सभी का ध्यान गया, लेकिन भरत का खराब खेल भी अब छिपाया नहीं जा सकता है। 

लोगों के गुस्से का हो रहे शिकार

अब भरत सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। ऐसे लग रहा है जैसे केएल राहुल से लोगों का फोकस शिफ्ट होकर भरत पर आ पहुंचा है। भरत का इस सीरीज में अबतक बेस्ट स्कोर नाबाद 23 रन रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग अंदाज में भरत के ऊपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कई तरह के मीम्स भी भरत को लेकर ट्विटर पर देखने को मिल रहे हैं।

30 रन तक भी नहीं पहुंच पाए भरत

मौजूदा सीरीज में भरत 5 पारियों में भरत बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस दौरान वो एक बार भी 30 रन के ऊपर की पारी नहीं खेल पाए हैं। वो इस सीरीज के पहले मैच में पहली पारी में सिर्फ 8 रन बना पाए। वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में ये खिलाड़ी 6 रन पर आउट हो गया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 23 रन बनाए। वहीं तीसरे मैच की पहले पारी में वो 17 और दूसरी पारी में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।    

Latest Cricket News