A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: अश्विन ने दिल्ली में लगाई स्पेशल सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच दिया इतिहास

IND vs AUS: अश्विन ने दिल्ली में लगाई स्पेशल सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच दिया इतिहास

महान भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन तीसरा विकेट चटकाकर एक नया इतिहास रच दिया।

R Ashwin 100 wickets in Border Gavaskar Trophy- India TV Hindi Image Source : BCCI R Ashwin 100 wickets in Border Gavaskar Trophy

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है। उनकी यह ख्याति लगातार विकेट चटकाने की काबिलियत और हर दूसरे मैच में एक नया कीर्तिमान बनाने की आदत के दम पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा मैच भी इस मामले में अलग नहीं है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल के पहले ही दिन रवि अश्विन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के इतिहास में उस मुकाम को हासिल कर लिया जहां उनसे पहले कोई कंगारू गेंदबाज आज तक नहीं पहुंच सका है।

अश्विन ने लगाया खास शतक

खेल के दूसरे सेशन के दौरान 47वें ओवर में अश्विन ने अपना तीसरा विकेट झटका। उन्होंने अपने 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया। अपने ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय ऑफ स्पिनर ने फर्स्ट स्लिप में मौजूद विराट कोहली के हाथों कैरी को कैच आउट करवाकर इतिहास रच दिया। यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अश्विन का सौवां विकेट था।

अश्विन बने कुंबले के जोड़ीदार

अश्विन ने इस सीरीज के इतिहास में अपने 20वें मैच में 29.21 के औसत से 100 विकेट पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 1072.1 ओवर गेंदबाजी की जिसमें छह बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट शामिल हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अश्विन से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर रहे अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 20 टेस्ट में 30.32 के औसत से सबसे ज्यादा 111 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं। भज्जी ने भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 18 मैचों में 29.95 के औसत से 95 विकेट अपने नाम किए।

जडेजा बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 5वें सबसे सफल गेंदबाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्पिनर नाथन लायन हैं। करियर में भारत के खिलाफ 24वां टेस्ट मैच खेल रहे इस कंगारू ऑफ स्पिनर ने 35.71 के औसत से 95 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14वां टेस्ट खेल रहे जडेजा ने 18.43 के शानदार ऑसत से 71 विकेट चटकाए हैं।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 5 सबसे सफल गेंदबाज

1. अनिल कुंबले – 20 मैच में 30.32 के औसत से 111 विकेट

2. आर अश्विन – 20* मैच में 29.21 के औसत से 100 विकेट

3. हरभजन सिंह – 18 मैच में 29.95 के औसत से 95 विकेट

4. नाथन लायन – 24* मैच में 35.71 के औसत से 95 विकेट

5. रवींद्र जडेजा – 14* मैच में 18.43 के औसत से 71 विकेट

     

  

Latest Cricket News