A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से डरे ऑस्ट्रेलियाई कोच, कहा- छीन ली सीरीज

IND vs AUS: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से डरे ऑस्ट्रेलियाई कोच, कहा- छीन ली सीरीज

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से मात दी। सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एक बड़ा बयान दिया।

Team India- India TV Hindi Image Source : AP Team India

Highlights

  • इस खिलाड़ी से डरे ऑस्ट्रेलियाई
  • सीरीज के बाद कोच ने बताया नाम
  • तीनों मैचों में किया कमाल

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एक बड़ा बयान दिया। मैकडोनाल्ड ने भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया जिसने इस सीरीज में उनका दिल जीता और टीम इंडिया को जीत भी दिलाई।

मैकडोनाल्ड ने  दिया बड़ा बयान  

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि टी20 सीरीज में रवींद्र जडेजा के नहीं खेलने से भारतीय टीम कमजोर नहीं हुई बल्कि अक्षर पटेल के रूप में उन्हें बेहतरीन विकल्प मिला। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर को चोटिल जडेजा की जगह उतारा गया। अक्षर ने तीन मैचों की सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेकर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी। ये गेंदबाज बाकी के सभी गेंदबाजों से इस मामले में काफी आगे है। अक्षर ने 3 मैचों में 8 विकेट हासिल किए और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

Image Source : APAxar Patel

अक्षर ने छीन ली सीरीज

मैकडोनाल्ड ने तीसरे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अक्षर का प्रदर्शन शानदार रहा। जडेजा के बाहर होने के बाद सभी ने सोचा था कि भारतीय टीम कमजोर होगी लेकिन उन्हें एक और शानदार खिलाड़ी मिल गया।’’ यह पूछने पर कि विश्व कप से पहले सीरीज में मिली हार क्या चिंता का सबब है, कोच ने कहा, ‘‘पूरी सीरीज में रनरेट अच्छा रहा और काफी मनोरंजक क्रिकेट खेली गई। बल्ले का गेंद पर दबदबा रहा और गेंदबाजों के लिए कुछ था नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और यहां के हालात अलग हैं। वहां पिचों में अधिक उछाल होगी और मिचल स्टार्क टीम में लौटेंगे जिससे हमारा आक्रमण मजबूत होगा।’’ उन्होंने अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा। वह विश्व कप में खतरनाक साबित हो सकता है। उसने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।’’

Image Source : APAxar Patel

टीम इंडिया ने जीती सीरीज

मौजूदा सीरीज की बात करें तो मोहाली टी20 में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में बारिश ने खलल डाला और मुकाबला 8-8 ओवर का हो गया। इसके बाद भारत ने 8 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य 7.2 ओवर में ही चेज किया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस साल अपनी 21वीं टी20 जीत हासिल की है। 

Latest Cricket News