A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: रोहित की सेना को फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी, इस शहर को पांच साल बाद मिल सकती है मेजबानी

IND vs AUS: रोहित की सेना को फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी, इस शहर को पांच साल बाद मिल सकती है मेजबानी

IND vs AUS: अगले साल यानी 2023 में फरवरी और मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Indian Cricket Team

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला है। इस दौरे के दौरान दोनों टीमों की निगाहें अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए महवपूर्ण पॉइंट्स पर भी होंगी। भारत ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में डॉमिनेट किया है। साल 2018 और 2019-20 में ऑस्ट्रेलिया में ही खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदा था। भारत में होने वाले चार टेस्ट मैचों के लिए चार अलग शहरों को चुना जा सकता है।   

इन चार शहरों को मिल सकती है मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर आएगी तो दिल्ली को पांच साल से अधिक समय के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है। बाकी तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए जिन अन्य स्थलों को चुना जा सकता है उनमें अहमदाबाद, धर्मशाला और चेन्नई शामिल हैं। यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के लिए यह दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के अंतिम चार मैच होंगे। असल में भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा जो कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पारंपरिक रूप से चार टेस्ट मैचों की सीरीज होती रही है लेकिन 2024 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में यह पांच मैचों की सीरीज हो जाएगी। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रोटेशन फॉर्मूला के अनुसार दिल्ली को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना तय है। दिल्ली में आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में खेला गया था। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि,‘‘ दिल्ली को चार टेस्ट मैचों में से दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है। दौरा एवं कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद मैचों का कार्यक्रम सामने आ जाएगा। धर्मशाला जिसने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी की थी उसे आगामी सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत चेन्नई या हैदराबाद में कर सकता है क्योंकि बेंगलुरु ने इस साल के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। वह डे नाईट टेस्ट मैच था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आयोजित किया जा सकता है। अभी यह फैसला किया जाना बाकी है कि इन चार टेस्ट मैचों में से कौन सा मैच डे नाईट का होगा। 

Latest Cricket News