A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AFG: सीरीज जीत पर टीम इंडिया की निगाहें, कोहली की वापसी; जानें कब और कहां देखें Live मैच

IND vs AFG: सीरीज जीत पर टीम इंडिया की निगाहें, कोहली की वापसी; जानें कब और कहां देखें Live मैच

India vs Afghanistan 2nd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली की टी20 इंटरनेशनल में वापसी होने की उम्मीद है। ऐसे में आइए इस मैच से जुड़ा सभी जानकारियों के बारे में जाने।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY/BCCI भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AFG 2nd T20I Live Streaming: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का दूसरे मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीत पर होंगी। वहीं इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस के लिए बीच इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक्ता है। विराट कोहली ने अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 14 महीने पहले खेला था। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे। फैंस टी20 में रोहित शर्मा की पारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानें।

भारत बनाम अफागानिस्तान दूसरे टी20 मैच से जुड़ी जानकारी
  • भारत बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी 2024, गुरुवार, शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

  • भारत बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी20 मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरा T20I मैच? 

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का भारत में सीधा प्रसारण करेगा। ऐसे में सीरीज का दूसरा मैच भी आप इसी चैनल पर देख सकेंगे। 

  • भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरे T20I मैच की लाइव-स्ट्रीम कहां की जाएगी? 

भारत बनाम अफगानिस्तान T20I मैच JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी करेगा ये खिलाड़ी, प्लेइंग 11 से चल रहा था बाहर

IND vs USA: अमेरिका ने भारत को हराया, खतरे में आई ओलंपिक की सीट

Latest Cricket News