A
Hindi News खेल क्रिकेट England Squad for ODI and T20i: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, स्टोक्स नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज, विराट का दुश्मन भी बाहर

England Squad for ODI and T20i: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, स्टोक्स नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज, विराट का दुश्मन भी बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम को घोषणा कर दी है।

England cricket team, ind vs eng, india vs england- India TV Hindi Image Source : GETTY England cricket team

Highlights

  • इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाएगी तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज
  • जोस बटलर पहली बार करेंगे इंग्लैंड की कप्तानी
  • बेन स्टोक्स टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच आज यानी शुक्रवार से एजबेस्टन में शुरू हो चुका है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ खेल रही है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम को घोषणा कर दी है। ईसीबी ने टी20 सीरीज के लिए 14 और वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है। जोस बटलर पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करते दिखेंगे। उन्हें गुरुवार को ही इंग्लैंड क्रिकेट ने सीमित ओवर टीम का नया कप्तान बनाने का फैसला किया था। 

इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे और वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। जबकि टीम के स्पिनर आदिल रशीद हज पर जाने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

रशीद के ना होने से विराट को यहां राहत मिल सकती है, क्योंकि इंग्लिश स्पिनर के आगे भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आते हैं। आंकड़ों में समझें तो टी20 में दोनों 11 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं। इसमें रशीद ने दो बार विराट को आउट किया है। इसमें भी पिछले दोनों बार विराट रशीद की गेंद पर ही आउट हुए हैं। जबकि वनडे में विराट को रशीद ने आठ बार की भिड़ंत में तीन बार आउट किया है। 

इंग्लैंड की टी20 टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टोपली, डेविड विली 

इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर, (कप्तान), मोईन अली, जोनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली

टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच  तारीख दिन स्थान
पहला टी20I 7 जुलाई गुरुवार साउथैंप्टन
दूसरा टी20I 9 जुलाई शनिवार बर्मिंघम
तीसरा टी20I 10 जुलाई रविवार नॉटिंघम
पहला वनडे  12 जुलाई मंगलवार  ओवल, लंदन
दूसरा वनडे 14 जुलाई गुरुवार लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा वनडे 17 जुलाई रविवार मैनचैस्टर

Latest Cricket News