A
Hindi News खेल क्रिकेट VIDEO: रोहित ने फिर थामा बल्ला, नेट्स में बहाया पसीना, अश्विन की गेंदों पर लगाए करारे शॉट्स

VIDEO: रोहित ने फिर थामा बल्ला, नेट्स में बहाया पसीना, अश्विन की गेंदों पर लगाए करारे शॉट्स

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोरोना से उबरने के बाद नेट्स में बहाया पसीना।

Rohit Sharma, ind vs eng, india vs england, indian cricket team- India TV Hindi Image Source : BCCI Rohit Sharma net practice

Highlights

  • रोहित शर्मा लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में हुए थे कोविड पॉजिटिव
  • इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से होना पड़ा बाहर
  • टी20 और वनडे सीरीज में करेंगे कप्तानी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से उबरकर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में कोविड-19 की वजह से बाहर रहने के बाद हिटमैन ने एक बार फिर से बल्ला थाम लिया है। एक लंबे आराम के बाद रोहित ने सोमवार को नेट्स में प्रैक्टिस की। 

एजबेस्टन टेस्ट के बाद भारत को सात जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और उसके बाद फिर इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीमित ओवर की आगामी सीरीज के लिए पिछले हफ्ते ही टीम की घोषणा कर दी है। इसकी कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इसका मतलब है कि रोहित पूरी सीरीज के दौरान उपलब्ध रहेंगे। 

बीसीसीआई ने दूसरा अभ्यास मैच खत्म होने के एक दिन बाद रोहित शर्मा का प्रैक्टिस वीडियों शेयर किया। इसमें रोहित ने अश्विन की गेंदों का सामना किया और अलग-अलग शॉट्स खेलकर खुद को तैयार करने की कोशिश की। 

टी20 सीरीज के लिए भारत की दो टीमें

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच 

तारीख

दिन

स्थान

पहला टी20I

7 जुलाई

गुरुवार

साउथैंप्टन

दूसरा टी20I

9 जुलाई

शनिवार

बर्मिंघम

तीसरा टी20I

10 जुलाई

रविवार

नॉटिंघम

पहला वनडे 

12 जुलाई

मंगलवार 

ओवल, लंदन

दूसरा वनडे

14 जुलाई

गुरुवार

लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा वनडे

17 जुलाई

रविवार

मैनचैस्टर

 

Latest Cricket News